डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) में योगी सरकार (Yogi Government) कोरोना (Coronaviurs) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर अलर्ट मोड में है. यूपी सरकार ने स्वास्थ्य और अन्य विभागों को मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आदेश दिया है.  3 और 4 जनवरी को प्रदेश व्यापी मॉक ड्रिल किया जाएगा.

मॉक ड्रिल में राज्य सरकार अपनी तैयारियों का जायजा लेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए यूपी सरकार कितनी तैयार है. ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना के मामले हाल के दिनों में तेजी से बढ़े हैं. ऐसी स्थिति में 
सरकार स्वास्थ्य विभाग का व्यापक जायजा लेना चाहती है.उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में तेजी से आ रही बढ़ोतरी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी. बीते 24 घंटों में राज्य के 38 जिलों में 383 नए कोविड मामले सामने आए जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 1,211 है.

AIIMS चीफ का बयान, कहा-Omicron से लड़ने के लिए तैयार हैं हम, घबराने की जरूरत नहीं

Omicron पर क्या बोले CM Yogi?

शनिवार को हुई एक बैठक में सीएम योगी ने कहा, 'जानकारों का कहना है कि संक्रमितों की दर ज्यादा है लेकिन वायरस ज्यादा घातक नहीं है. लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी, स्वच्छता और टीकाकरण का पालन करना चाहिए.' योगी ने सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारी करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है.

यूपी में कितने हैं Omicron के केस?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूपी में ओमिक्रॉन के कुल 8 केस सामने आए हैं. 8 में से 4 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 1,93,549 कोविड सैंपल का परीक्षण किया गया है जिसके बाद 383 नए मामले सामने आए.  पिछले तीन दिनों (30 दिसंबर से 1 जनवरी) में कोविड के 827 नए मामले सामने आए हैं. 29 दिसंबर को 118 नए कोविड मामले, 30 को 193, 31 को 251 और 1 जनवरी 2022 को 383 नए मामले सामने आए हैं.

क्या है जिलेवार Covid की स्थिति?

गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 85 नए मामले, गौतमबुद्ध नगर में 61, लखनऊ में 58, मेरठ में 48, प्रयागराज और वाराणसी में 16-16 मामले सामने आए। कुल 1,211 सक्रिय मामलों में से सबसे ज्यादा 244 गौतमबुद्ध नगर, 206 लखनऊ में, 198 गाजियाबाद में, 106 मेरठ में, 38-38 मथुरा और प्रयागराज में, 36 वाराणसी में, 32 मुरादाबाद और 29 आगरा में हैं.

इसे भी पढ़ें-
Haryana में Omicron अलर्ट, लौटीं Lockdown जैसी पाबंदियां, क्या है नई गाइडलाइन?
Omicron Update: देश में कुल मामले 1431, महाराष्ट्र-दिल्ली के बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा

Url Title
Coronavirus Covid-19 crisis Yogi Government Mock Drill Health Department
Short Title
UP में Omicron पर अलर्ट Yogi सरकार, दिए मॉक ड्रिल के आदेश!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coronavirus Mock Drill
Caption

Coronavirus Mock Drill 

Date updated
Date published