डीएनए हिंदी: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट का खौफ बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है और मंगलवार को राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित 11 नए मरीज मिले हैं. इनमें से आठ संक्रमित मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर और एक पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) में, एक उस्मानाबाद में और एक नवी मुंबई में मिले हैं. अब महाराष्ट्र में ओमाइक्रोन मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर और ओडिशा से भी एक-एक नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से ज्यादा हो गई है जो चिंता का विषय है.

Maharashtra में Omicron के 11 नए केस, जानें दूसरे राज्यों का हाल

महाराष्ट्र में कोरोना प्रोटोकॉल सख्त

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से बढ़ते खतरे को देखते हुए बीएमसी ने कहा है कि अब मुंबई में किसी भी तरह के आयोजन के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी, जिसमें मुंबई में 200 या इससे ज्यादा लोग मौजूद हों. बीएमसी की ओर से 20 दिसंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक इस तरह के कार्यक्रम या समारोह आयोजित करने के लिए स्थानीय सहायक नगर आयुक्त की अनुमति लेनी होगी. 

मुंबई में भी बढ़ी पाबंदियां

मुंबई में अब बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी, जबकि खुले आयोजनों के लिए 25 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है. 

सरकार तैयार कर रही है नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र में ओमाइक्रोन के डर को देखते हुए राज्य सरकार नई गाइडलाइंस बना रही है. महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक ओमाइक्रोन मामलों वाला राज्य है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य था.

Delhi में Omicron के कुल 54 केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 54 हो गई है. अधिकारियों ने दिल्ली के 45 मामलों की विस्तृत जानकारी साझा की है, लेकिन 9 मामलों की जानकारी का अभी इंतजार है. राजधानी में भी ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि लोक नायक अस्पताल में भर्ती 34 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों में से 3 की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की मांग दोहराई और कहा कि भारत में COVID-19 के नए वेरिएंट को रोकने का यही एक तरीका है.

यह भी पढ़ें-
भारत में Omicron के बढ़कर हुए 156 मामले, जानें अपने प्रदेश का हाल
सेलेब्रिटीज़ क्यों पीते हैं 'काला पानी', 4000 रुपए की बोतल में क्या है खास ?

Url Title
Coronavirus Covid-19 crisis Vaccination Omicron new case Jk Delhi Mumbai Maharashtra
Short Title
Maharashtra में Omicron के 11 नए केस, क्या है दूसरे राज्यों का हाल?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron strain (Representative image)
Caption

Omicron strain (Representative image)

Date updated
Date published