डीएनए हिंदी: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोविड (Covid-19) संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़े कोरोना (Coronavirus) मामलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार कहा कि राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए और आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है.16 जनवरी को पहले के लॉकडाउन के दौरान जो प्रतिबंध और ढील दी गई थी, वे 23 जनवरी के लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी.

देश में नहीं थम रही Covid संक्रमण रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 3,37,704 नए केस

किन सेवाओं में जारी रहेगी छूट?

ऑटो-रिक्शा, कॉल टैक्सी और दूसरी गाड़ियां रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर आने वाले लोगों के लिए सेवाएं जारी रख सकती हैं. ऐसे लोगों को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने होगा. लोगों को अपने डेस्टिनेशन को ऐप में सेव करना होगा जहां जाना है. 

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपील की है कि तमिलनाडु के लोगों  लॉकडाउन का पालन करें. राज्य सरकार की अपील है कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए और गैरजरूरी यात्राओं को लोग टाल दें. 

तमिलनाडु में कितने कोविड केस?

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड के कुल 37,145 नए केस सामने आए थे. वहीं राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 28,561 नए केस सामने आए थे. दक्षिण भारतीय राज्यों में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.

देश में कितने हैं Coronavirus केस?

देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10,050 मामले भी शामिल हैं.  488 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है. 

यह भी पढ़ें-
क्या है बच्चों के लिए Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन? जानें
Covid-19 से ठीक होने के 3 महीने बाद ही दी जाए Precaution Dose, केंद्र ने जारी किए निर्देश

Url Title
Coronavirus Covid-19 Crisis Tamil Nadu Announces Lockdown This Sunday Amid Covid Surge
Short Title
Tamil Nadu में इस दिन रहेगा पूर्ण Lockdown, जानें क्यों?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tamilnadu Lockdown.
Caption

Tamilnadu Lockdown.

Date updated
Date published
Home Title

Tamil Nadu में इस दिन रहेगा पूर्ण Lockdown, जानें क्यों?