डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया है. 31 दिसंबर तक नए साल के जश्न पर भीड़ को रोकने के लिए पहले लागू की गई पाबंदियों को और बढ़ा दिया गया है. मुंबई में ओमिक्रॉन की वजह से प्रतिबंधों को 7 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
मुंबई में ओमिक्रॉन की वजह से प्रतिबंधों को 7 जनवरी 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुंबई में कोरोना प्रोटोकॉल (Coronavirus Protocal) तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस हैं. मुंबई (Mumbai) में 3,900 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 85 ओमिक्रॉन के मामले शामिल हैं. दिल्ली में 923 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो मई 2021 के बाद सबसे अधिक हैं.
Covid-19: Omicron और Delta वेरिएंट में समझें अंतर, ऐसे करें बचाव
Mumbai में कहां प्रतिबंध कहां छूट?
जैसे ही मुंबई में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े शहर में धारा 144 लागू किया गया था जिससे संक्रमण पर लगाम लग सके. दिल्ली में भी कोविड पर अलर्ट लेवल 1 (Yellow Alert) लगा हुआ है, जिससे कोविड काबू में रहे. अगर शहर में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से ज्यादा है तो अलर्ट लेवल 2 एक्टिव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-
क्या Mumbai में Corona की तीसरी लहर ने दी दस्तक? तेजी से बढ़ रहे केस
Corona: दिल्ली-मुंबई में Third Wave की आहट, एक दिन में दोगुने हुए केस
- Log in to post comments