डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड (Covid-19) प्रतिबंधों से ढील हटाने के बाद एक बार फिर से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने महामारी पर नई गाइडलाइन जारी की है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों के पालन को अनिवार्य कर दिया गया है.
 
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुछ नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. दिल्ली में मास्क न पहनने की पहले छूट मिली थी. अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. 

Covid-19: महज 20 दिनों में 2 बार अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हुई यह महिला, हैरान हुए हेल्थ एक्सपर्ट

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को ऐलान किया है कि अब अगर कोई सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. DDMA की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा. हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह से कुछ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन जरूरी होगा. 

Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

सार्वजनिक स्थलों की हो कड़ाई से मॉनिटरिंग

DDMA की बैठक में अधिकारियों ने कहा है कि सार्वजनिक समारोहों की कड़ाई से मॉनिटरिंग की जाए. दिल्ली में कोविड-19 टेस्टिंग को तेज किया जाए. सीएम अरविंद केजरीवाल हर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों को नए सिरे से दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए और कोविड मरीजों के तत्काल इलाज पर जोर दिया जा रहा है.

स्कूलों के लिए क्या है DDMA की गाइडलाइन?

1.
बिना थर्मल स्कैनिंग के छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

2. कोविड संक्रमित माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे संक्रमण की स्थिति में बच्चों को स्कूल न भेजें.

3. स्कूलों में क्वारनटीन रूम बनाए जाएं.

4. छात्रों को लंच, स्टेशनरी आइटम शेयर पर रोक लगाई जाए.

5. छात्रों की एंट्री और एग्जिट के वक्त भीड़ से बचाने के लिए स्कूलों के सभी गेट को खोले जाएं.

6. शिक्षक हर दिन छात्रों से छात्रों और उनके परिवार के सदस्यों में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे.

7. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह तय करना होगा कि सभी छात्र, स्टाफ, गेस्ट फेस मास्क ठीक से पहनें.

8. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील की जाए.
 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Coronavirus Covid-19 Crisis Mask mandate more testing SOP for schools DDMA Fourth Wave Guideline
Short Title
Delhi में फिर लौटा पाबंदियों का दौर! क्या है नई गाइडलाइन?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19 संक्रमण के देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस. (तस्वीर-PTI)
Caption

Covid-19 संक्रमण के देश में एक बार फिर बढ़ने लगे केस. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Delhi में फिर लौटा पाबबंदियों का दौर! Covid-19 पर स्कूल-सार्वजनिक स्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, यहां चेक करें