डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख पार कर गई है. कुल 1,17,100 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3 लाख से ज्यादा है. कोविड के एक्टिव मामले देश में 3,71,363 हैं. 302 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. जहां महाराष्ट्र में 36,265 लोग कोरोना से संक्रमित हैं वहीं पश्चिम बंगाल में 15,421 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 24 घंटे में देशभर में 30,836 मरीज ट्रीटमेंट के बाद ठीक हो गए हैं.
'Delhi में Omicron से एक भी मौत नहीं, ICU में भी नहीं हैं मरीज'
दिल्ली में 15,097, तमिलनाडु में 6,983, केरल में 4,649 और उत्तर प्रदेश 3121 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. कोरोना से देशभर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,43,71,845 हो गई है. देश में अब तक 4,83,178 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. अब तक कुल 149.66 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.
214 दिन बाद अचानक बढ़े केस
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले मामले, 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं. इनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमिक्रॉन (Omicron) के 3,007 मामले भी शामिल हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
यह भी पढ़ें-
Vaccine लगवाने के बाद बच्चों में दिख सकते हैं ये Side Effect, घबराएं नहीं डॉक्टर से मिलें
Covaxin के बाद पैरासिटामोल या पेन किलर्स लेने की जरूरत नहीं: Bharat Biotech
- Log in to post comments