डीएनए हिंदी: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों (Coronavirus Cases) में लगातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हालात बेहद चिंताजनक हैं. मुंबई में गुरुवार को 20 हजार 181 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में से 17 हजार 154 मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई डिटेल के अनुसार, आज मुंबई में 1170 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आज मुंबई में 2837 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 79 हजार 260 है.
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम: स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा को बंद करने और अंतर-जिला यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सप्ताहांत में लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू लागू करने के बारे में चर्चा हुई, लेकिन इस संबंध में भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. टोपे ने कहा, "लोकल ट्रेनों को बंद करना निश्चित रूप से विचाराधीन नहीं है. फिलहाल अंतर-जिला प्रतिबंधों पर भी विचार नहीं किया जा रहा है."
- Log in to post comments