डीएनए हिंदी. मुंबई और दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ कम पड़ती नजर आ रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 6 हजार और दिल्ली में साढ़े बारह हजार नए मरीज सामने आए हैं.

मुंबई में मिले 5956 नए मरीज
मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 5,956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1,939 कम रही. शहर में अब तक संक्रमण के 10,05,818 मामले सामने आ चुके हैं. BMC ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत के साथ ही शहर में इस घातक वायरस से अब तक 16,469 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों के लिए मार्च में होगी Covid Vaccination की शुरुआत

मुंबई में इससे पहले 29 जुलाई 2021 को एक दिन में कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक, मुबंई में संक्रमण दर 12.51 फीसदी दर्ज की गई. शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 47,574 नमूनों की जांच की गई जोकि पिछले दिन की तुलना में करीब 10,000 कम रहे

दिल्ली में मिले 12,527 नए मामले
देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत रही. हालांकि, संक्रमण का पता लगाने के लिए एक दिन पहले सिर्फ 44,762 नमूनों की जांच की गई.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को संक्रमण के 18,286 मामले आए थे तथा और महामारी से 28 और लोगों की मौत हुई थी. संक्रमण दर कल 30.64 प्रतिशत से घटकर 27.87 प्रतिशत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में सोमवार को कोविड​​​​-19 के 12,527 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 24 और लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें- Covid पाबंदियों पर West Bengal सरकार ने दी ढील, जान लें किन चीजों में मिली है छूट

Url Title
Coronavirus Cases in Delhi Mumbi latest news
Short Title
Covid: Delhi और Mumbai में अब कैसे हैं हालात? जानिए सोमवार को मिले कितने मरीज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid Test
Caption

Image Credit- Twitter/aaiasrairport

Date updated
Date published