डीएनए हिंदी: दिल्ली में कोविड (Covid-19) मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में लोग मांग कर रहे हैं कि अब प्रतिबंधों को कम कर दिया जाए. लोगों की मांग है कि वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) और दुकानों से ऑड ईवन (Odd-Even) नियमों को हटा दिया जाए. पाबंदियों पर फैसला लेने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अहम बैठक गुरुवार को होने वाली है.
कोविड-19 पर होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) करेंगे. दोपहर 12.30 को होने वाली इस बैठक में पाबंदियों में ढील पर फैसला लिया जा सकता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. बीते शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत में कर्फ्यू हटाने और शहर में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले को हटाने का प्रस्ताव दिया था क्योंकि कोविड -19 की स्थिति में सुधार हुआ था. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने स्थिति में और सुधार होने तक प्रतिबंधों को बनाए रखने का सुझाव दिया था.
Gautam Gambhir हुए कोविड पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
क्या है Delhi सरकार का पक्ष?
एलजी कार्यालय ने प्राइवेट दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करने की अनुमति दे दी थी. दिल्ली सरकार ने यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के सामने पेश किया था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय शहर में कोविड के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए लिया गया था. यह इसलिए किया गया है कि जनता की आजीविका प्रभावित न हो.
क्या Delhi के Schools जल्द खुलेंगे?
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के मामले पर डीडीएमए के साथ चर्चा की जाएगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी. अब बच्चों के सामाजिक और इमोशनल वेलफेयर को और ज्यादा नुकसान से बचाने के लिए यह जरूरी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी ऑफ़लाइन शिक्षा की जगह नहीं ले सकती है. सरकार ने स्कूलों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया था लेकिन ज्यादा सावधानी अब छात्रों को नुकसान पहुंचा रही है.
दिल्ली के व्यापारियों की मांग पाबंदी हटाए सरकार
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में व्यापारी भी प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं और प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं. दुकानदारों की मांग है कि गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को ऑड-ईवन सिस्टम से अब छूट दे दी जाए.
Delhi में लागू हैं कितने प्रतिबंध?
दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू है. शहर में बढ़ते कोविड मामलों को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला किया था. डीडीएमए ने 1 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था. डीडीएमए ने प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने समेत तमाम प्रतिबंधों का ऐलान किया था. दिल्ली में येलो अलर्ट अब भी लागू है.
यह भी पढ़ें-
क्या है बच्चों के लिए Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन? जानें
Tokyo में Covid मरीजों के इलाज में मददगार साबित हो रहे Robot
- Log in to post comments
Delhi में हटेगा Weekend Curfew, खुलेंगे schools या जारी रहेगी पाबंदी? DDMA का फैसला आज