डीएनए हिंदीः भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona Virus) महामारी लगातार कहर बरपा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में तबाही का मंजर लोग अभी तक नहीं भूले हैं. ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट से भी मामले तेजी से बढ़े हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं दिखा. वैज्ञानिकों ने भविष्य में कोरोना के और वेरिएंट आने की संभावना जताई है. ऐसे में वैक्सीन को ही इस माहामारी में सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी वैक्सीन सभी वेरिएंट में असर नहीं करती. कई देशों में वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया गया.

बनाई जा रही यूनिवर्सल वैक्सीन
वैज्ञानिक ऐसी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं जो सभी वेरिएंट पर प्रभावी हो. यूनिवर्सल वैक्सीन (Universal Vaccine) का मतलब एक ऐसी वैक्सीन से है, जो कोरोना के सभी वेरिएंट से लड़ने में मदद करे. 'नेचर' पत्रिका में छपा एक हालिया आर्टिकल भी 'वेरिएंट प्रूफ' वैक्‍सीन बनाने की बात करता है. इस आर्टिकल में कहा गया कि 'बूस्‍टर डोज से मिलने वाली प्रोटेक्‍शन समय के साथ कम होती जाएगी.' आर्टिकल में ऐसी वैक्सीन की जरूरत पर जोर दिया गया है जो संक्रमण भी रोके और गंभीर बीमारी भी.

यह भी पढ़ें:  Delhi: दिल के रोगियों को राहत, अब आधे से भी कम हुए स्टेंट के दाम

क्या संभव है ऐसी वैक्‍सीन?
ऐसा नहीं है कि ऐसी वैक्सीन को लेकर पहली बार चर्चा हो रही है. यूनिवर्सल वैक्‍सीन की बात नई नहीं है, वैज्ञानिक एक दशक से भी ज्‍यादा समय से यूनिवर्सल फ्लू शॉट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 2019 में एक वैक्‍सीन के ट्रायल शुरू हुए थे मगर अभी तक इसे मार्केट के लिए मंजूरी नहीं दी गई है. फाउची और अन्‍य एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि कोविड वेरिएंट्स और भविष्‍य के कोरोना के लिए यूनिवर्सल वैक्‍सीन जल्‍द नहीं आ पाएगी. हालांकि नई रिसर्च बताती है कि ऐसी वैक्‍सीन बनाना संभव है. 

यह भी पढ़ें:  Russia-Ukraine Crisis : रूस और यूक्रेन के बीच हुआ युद्ध तो कैसे प्रभावित होगा भारत?

कैसे काम करेगी वैक्सीन
यूनिवर्सल वैक्‍सीन के काम करने का तरीका थोड़ा अलग होगा. यह वैक्सीन वायरस के उन हिस्‍सों पर वार करेगी जो वेरिएंट बदलने पर भी एक जैसे रहते हैं. अगर इम्‍यून सिस्‍टम को इन हिस्‍सों की पहचान में ट्रेन कर लिया जाए तो इस तरह की वैक्सीन बनाई जा सकती है. आपको बता दें कि अमेरिकी सेना का वॉल्‍टर रीड आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च अपनी पैन-कोरोना वायरस वैक्‍सीन के फेज 1 नतीजों का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा DIOSyn नाम की एक कंपनी भी ऐसी ही वैक्‍सीन डिवेलप कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि यूनिवर्स वैक्सीन जल्द ही तैयार होगी. 

Url Title
corona super universal vaccine is now going to be made know all about
Short Title
वैज्ञानिक बना रहे Covid की सुपर वैक्सीन! हर वेरिएंट को देगी मात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Malaria Vaccine
Caption

vaccine

Date updated
Date published
Home Title

वैज्ञानिक बना रहे Covid की सुपर वैक्सीन! हर वेरिएंट को देगी मात