डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटे के आंकड़े थोड़ी-सी राहत देने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से जुड़े 2, 58, 089 नए मामले सामने आए हैं. कल के मामलों से तुलना की जाए तो आज 13, 113 मामले कम हैं. कल कोरोना वायरस संक्रमण के 2, 71, 202 मामले सामने आए थे. बीते 24 घंटों के आंकड़ों के आधार पर अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16, 56, 341 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी 385 दर्ज की गई है. हालांकि इस बीच 1, 51, 740 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं. 

corona grahics

वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब भी तेजी से पैर पसार रहा है. ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 8, 209 पर पहुंच गई है. संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है. डेली पॉजिटिविटी रेट जहां 19.65% दर्ज किया जा रहा है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 % है. 

इस बीच टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक वैक्सीन की 157.20 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों की दी जा चुकी हैं. भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे तेज टीकाकरण अभियानों में से एक है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 13, 13, 444 सैंपल टेस्ट किए गए. 


 

Url Title
corona daily case update in the last 24 hours
Short Title
बीते 24 घंटे में कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron positive
Caption

Symbolic Image

Date updated
Date published
Home Title

Covid-19: पिछले 24 घंटे में सामने आए 2, 58, 089 नए मामले, कल से 13, 113 कम