डीएनए हिंदी: बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2, 38, 018 मामले दर्ज किए गए हैं. ये मामले कल की तुलना में 20,071 कम हैं. कल कोरोना के 2, 58, 089 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में लगातार दूसरे दिन कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है. इससे पहले 2, 71, 202 मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए अन्य आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से 310 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1, 57, 421 लोग ठीक हुए हैं.
अब भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 17, 36, 628 हो गए हैं. इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट में भी हल्की सी गिरावट दर्ज की गई है. अब प्रतिदिन की संक्रमण दर 14.43% हो गई है.
ये भी पढ़ें- Covid-19 से लड़ने में संजीवनी-बूटी साबित हो सकता है बुरांश का फूल, IIT मंडी में हुआ है शोध
वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामले 8, 891 हो गए हैं. कल की तुलना में ओमिक्रॉन के मामलों में 8.31% की वृद्धि हुई है. कल ओमिक्रॉन के कुल मामले 8, 209 तक दर्ज हुए थे.
इस बीच टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक वैक्सीन की 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे तेज टीकाकरण अभियानों में से एक है. अब जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन दी जाने की शुरुआत होने वाली है.
ये भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों के लिए मार्च में होगी Covid Vaccination की शुरुआत
- Log in to post comments
Covid-19: लगातार दूसरे दिन आई मामलों में कमी, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 2, 38, 018 नए केस