डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश में संक्रमितों की संख्या बेकाबू होने लगी है. राजधानी दिल्ली में कई महीनों बाद कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 496 नए मामले सामने आ गए हैं. दिल्ली में कोरोना के मामलों की यह संख्या 2 जून के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जो कि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है. सोमवार को राजधानी में 331 मामले सामने आए थे, लेकिन अब वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया गया है. इस समय संक्रिय मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई है. वहीं मुंबई में भी 1377 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में बढ़ी पाबंदियां, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं. रेस्टोरेंट भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित किए जाएंगे. दिल्ली में अगर मामले इसी रफ्तार से बढ़ते हैं तो कई और प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं. दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन (Onicron) के 165 मामले सामने आ चुके हैं.
मुंबई में भी बिगड़ने लगे हालात
मुंबई में भी कोरोना के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ने लगे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1377 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कई दिनों से हजार से कम मामले दर्ज करने वाली मुंबई ने अब फिर वो आंकड़ा पार दिया है. बढ़ते मामलों के अलावा एक शख्स ने 24 घंटे के अंदर दम भी तोड़ दिया है. दूसरे राज्यों में भी मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में आज 619 केस दर्ज किए गए हैं और 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
- Log in to post comments