डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोविड (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक (Karnataka) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने एक बार फिर मास्क (Mask) को अनिवार्य कर दिया है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोविड नियमों को अपनाने की सलाह दी जा रही है.

बुधवार को मुख्यमंत्रियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक के बाद कुछ और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने राज्य में नियमों को और सख्त करने पर फैसला ले सकते हैं. दूसरे राज्य भी व्यापक स्तर पर प्रतिबंधों की तैयारी कर रहे हैं. कुछ राज्यों ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोविड नियमों का पालन किया जाए और लोग मास्क पहनने को गंभीरता से लें तो संक्रमण का फैलाव थम सकता है. लगातार कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. 

Lockdown की अफवाह के चलते यहां बाजारों में उमड़ी भीड़, जरूरी सामान खरीदने को टूट पड़े लोग

नहीं पहना मास्क तो भरना होगा जुर्माना.

Covid: दिल्ली में जल्द लग सकता है Curfew, बेकाबू कोरोना को रोकने के लिए सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

किन राज्यों में मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना?

1. ओडिशा- ओडिशा में अगर किसी शख्स का 2 बार मास्क न पहने पर चालान कटता है तो उसे 2,000 रुपये चालान देने पड़ सकते हैं. तीसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर 5,000 जुर्माना देना होगा..

2. उत्तराखंड- पहली बार सार्वजनिक स्थल पर मास्क न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा. दूसरी बार यह रकम 500 होगी और तीसरी बार नियम तोड़ने पर 100 जुर्माना देना होगा.

3. दिल्ली- सार्वजनिक स्थल पर मास्क नियम तोड़ने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा.

4. तेलंगाना-  तेलंगना में अगर बड़े स्तर पर कोविड नियम तोड़े गए तो 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे. 

5. मध्य प्रदेश- 500 रुपये

6. राजस्थान- 500 रुपये 

7. कर्नाटक- 250 रुपये 

8. गोवा- 200 रुपये

9. गुजरात- 1,000 रुपये

10. आंध्र प्रदेश- 100 रुपये 

11. चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़- 500 रुपये

12. हरियाणा- 500 रुपये
 
उत्तर प्रदेश के किन जिलों में अनिवार्य हुआ मास्क लेकिन फाइन नहीं

यूपी के 7 जिलों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत. सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माने के प्रवाधान अभी तय नहीं किए हैं.

किन राज्यों में मास्क से हटे हैं प्रतिबंध

कोविड संक्रमण की रफ्तार घटने के बाद कुछ राज्यों में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी. इन राज्यों में महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और झारखंड शामिल हैं. अभी राज्य ने मास्क नियमों को तोड़ने पर जुर्माने के नियम तय नहीं किए हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Coroanvirus Fourth wave scare These states make wearing of mask mandatory Covid-19 surge India
Short Title
Covid Fourth Wave: 12 राज्यों में मास्क लगाना हुआ ज़रूरी, क्या थमेगा संक्रमण?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देश में फिर सख्त होने लगे हैं कोविड-19 प्रतिबंध (फोटो-PTI)
Caption

देश में फिर सख्त होने लगे हैं कोविड-19 प्रतिबंध (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Covid Fourth Wave: 12 राज्यों में मास्क लगाना हुआ ज़रूरी, क्या थमेगा संक्रमण?