डीएनए हिंदी: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड नया दांव चला है. गुजरात में कमेटी गठित करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने का वादा किया है.  इस बीच इस पर कांग्रेस की प्रतक्रिया आई है. कांग्रेस ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम इसके खिलाफ में नहीं है. बीजेपी सिर्फ इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'हम यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के समर्थन में हैं लेकिन इसके किए आम सहमति बनाई जानी चाहिए. सरकार को सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए. स्टेक होल्डर्स से बात होनी चाहिए. इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदा उठाने के लिए नहीं होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें- BJP Himachal Manifesto: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया मैनिफेस्टो, देखें वादों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुनावी हथकंडे हम समझते हैं. 5 साल से बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सत्ता में हैं और 8 साल से देश में सत्ता में हैं लेकिन आपने क्या किया? ये जनता को बरगलाने की एक चाल है. बीजेपी राज्यों में ये होड़ लगी है. ये चौथा भाजपा स्टेट है, जहां ये वादा किया गया है.'

यह भी पढ़ें- फडणवीस ने किया बड़ा खुलासा, 'बदले की आग में गिराई थी Uddhav Thackeray की सरकार'

यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा
बता दें कि बीजेपी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में अपना घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में बीजेपी ने हिमाचल में कुल 8 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करने का वादा किया है. जेपी नड्डा ने कहा है कि इन नौकरियों और रोजगार में हिमाचल प्रदेश के इकोनॉमिक जोन में दी जाने वाले रोजगार के अवसर भी शामिल होंगे.उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा किया है. 

यह भी पढ़ें- उपचुनाव नतीजे: बिहार में RJD, यूपी-हरियाणा में BJP आगे, देखें लाइव अपडेट

नड्डा ने कहा है कि इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और उसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाएगा. इससे पहले गुजरात सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए कमेटी गठित करने का ऐलान किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress supported Uniform Civil Code Abhishek Manu Singhvi central Government should form consensus himachal
Short Title
यूनिफॉर्म सिविल कोड का कांग्रेस ने भी किया समर्थन, कहा- आम सममति बनाए सरकार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी
Caption

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का किया समर्थन, सिंघवी ने रखी ये शर्त