डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बेंगलुरु में भारतीय युवा कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि मणिपुर और देश के कुछ अन्य हिस्सों में जो हो रहा है, उससे बीजेपी और RSS के लोगों को कोई दर्द नहीं हो रहा है.
'मणिपुर पर क्यों बोल नहीं रहे हैं पीएम मोदी'
राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वह मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है.'
'सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे'
राहुल गांधी ने कहा, 'BJP-RSS सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे. इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता.'
इसे भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: कोर्ट ने माना लड़की को कार के नीचे 13 किमी घसीटकर की थी हत्या, आरोपियों पर ये दोष तय
मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'BJP-RSS और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस की विचारधारा-संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं BJP-RSS चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.'
'बीजेपी-RSS को कोई गम नहीं'
राहुल गांधी ने कहा, 'आपके दिल में देशप्रेम है. जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है. आप उदास हो जाते हैं. मगर भाजपा-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांट रहे हैं.' (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सत्ता के लिए मणिपुर-देश जला देगी BJP,' मोदी सरकार-RSS पर भड़के राहुल गांधी