डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी गए थे, वहीं वह ऊटी चॉकलेट फैक्ट्री में पहुंचे थे. वहां उन्होंने फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों से बातचीत की थी. वहां मौजूद लोगों ने उनसे अपना अनुभव शेयर किया था और मॉडीज चॉकलेट की कहानी शेयर की. राहुल गांधी ने अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया है. 

राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा, '70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती है. मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है. नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है.'

राहुल गांधी ने बताया, 'इस छोटे से व्यवसाय के पीछे मुरलीधर राव और स्वाति की उद्यमशीलता की भावना प्रेरणादायक है. उनके साथ काम करने वाली पूरी महिला टीम भी उतनी ही प्रभावशाली है. महिलाओं की यह टीम सबसे अच्छे चॉकलेट बनाती है, जिसे मैंने टेस्ट किया है.

इसे भी पढ़ें- Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी- 'संकल्प के सूरज चांद पर भी उगते हैं'

राहुल गांधी ने लिखा, 'भारत भर में अनगिनत अन्य छोटे और मध्यम व्यवसायों की तरह, मॉडीज भी गब्बर सिंह टैक्स के बोझ से जूझ रहा है. ऐसे परिदृश्य में जहां सरकार MSME क्षेत्र को नुकसान पहुंचाते हुए बड़े निगमों का पक्ष लेती दिखाई देती है. यह उन महिलाओं जैसी कड़ी मेहनत करने वाले भारतीयों का शुद्ध धैर्य है, जिनकी वजह से भारत विकास कर रहा है.' 

राहुल गांधी ने कहा है, 'औद्योगिक केंद्र बनाना और एकल जीएसटी दर लागू करना इन एमएसएमई को बचाने के लिए जरूरी है. यह सामूहिक रूप से भारत के डेवलेपमेंट इंजन को चलाने की शक्ति रखते हैं. इस तरह की महिला नेतृत्व वाली टीमें हमारे द्वारा दिए जाने वाले हर संभव समर्थन की हकदार हैं. मुरलीधर और स्वाति के बच्चे ऐसे भारत के हकदार हैं जहां उनका भविष्य विकसित हो.'

यह भी पढ़ें- क्या सूरज पर उतर जाएगा भारत का आदित्य L-1 मिशन? समझिए क्या है लैग्रेंज प्वाइंट

VIDEO में क्या है खास?
राहुल गांधी वीडियो में काम करने वाली महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. वह फैक्ट्री के लोगों से सवाल करते हैं कि इस पर कितना जीएसटी कितना लगता है. लोगों ने जवाब दिया कि 18 प्रतिशत. राहुल गांधी वीडियो में जवाब देते हैं कि देशभर की यही समस्या है. मेरे हिसाब से जीएसटी मतलब एक टैक्स होना चाहिए. राहुल गांधी लोगों के साथ वीडियो में तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं. वह फैक्ट्री के कर्मचारियों से बातचीत करते भी नजर आ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Rahul Gandhi meets 70 Incredible Women and their Chocolate Factory in Ooty MSMEs
Short Title
राहुल गांधी ने शेयर की मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी, शेफ बने आए नजर, देखें VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. 

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी ने शेयर की मॉडीज चॉकलेट्स की कहानी, इस बार बन गए शेफ, देखें वीडियो

Word Count
494