डीएनए हिंदी: राहुल गांधी, अमेरिका दौरे पर हैं. न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में रविवार को राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे. टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर उनकी भारत जोड़ो यात्रा का वीडिया दिखाया जा रहा है. राहुल गांधी लोगों से मिलते, बातचीत करते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के छह दिवसीय दौरे पर हैं. गांधी ने सैन फ्रांसिस्को से अपनी यात्रा की शुरुआत की, और फिर उन्होंने वाशिंगटन डीसी में अपना कार्यक्रम पूरा किया.
सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी में अपनी बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस की स्वतंत्रता, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति, बेरोजगारी, भेदभाव और यहां तक कि नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दों पर मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- Odisha Train Accident: बालासोर में इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ हादसा, मारे गए 295 लोग, रेलमंत्री ने दिया बयान
टाइम्स स्क्वायर पर भारत जोड़ो यात्रा का जलवा
टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियाो दिखाया गया है. जेविट्स सेंटर में राहुल गांधी के कार्यक्रम को हिट कराने के लिए तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा और कई अन्य कांग्रेस नेता भी अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचे.
New York is all set to welcome @RahulGandhi #RGinUS pic.twitter.com/FMg8b2Z4Br
— Sandeep Vangala ✋🇮🇳 (@SandeepVIOC) June 3, 2023
क्या है राहुल गांधी का न्यूयॉर्क यात्रा से पहले शेड्यूल?
न्यूयॉर्क की यात्रा से पहले, राहुल गांधी भारतीय-अमेरिकी उद्यमी फ्रैंक इस्लाम और शीर्ष व्यापार जगत के नेताओं, सीनेटरों और कांग्रेसियों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे. न्यूयॉर्क की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के हार्वर्ड क्लब में विचारकों और रचनात्मक उद्योग में सफल भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह से मिलेंगे, लंच के कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Odisha train accident: NDRF के जवान ने किया था हादसे पर अलर्ट, सबसे पहले भेजी थी ट्रेन की लाइव लोकेशन
टाइम्स स्क्वायर में बिलबोर्ड पर फीचर होने में कितना लगता है खर्च?
टाइम्स स्क्वायर के सेंटर में एक डिजिटल होर्डिंग लगी है. उसमें फीचर होने की कीमत 5,000 डॉलर से लेकर 50,000 डॉलर तक होती है. यह वीडियो के ड्यूरेशन पर निर्भर करता है. इसकी रेटिंग्स अलग-अलग अवसरों पर तय होती हैं. 4 लाख रुपये से लेकर 41 लाख रुपये तक का खर्च, बिलबोर्ड पर फीचर होने में लगता है. (इनपुट: IANS)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New York के Times Square पर छाए राहुल गांधी, फीचर हुआ वीडियो, कितना लगा होगा खर्च? जान लीजिए