डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) एक बार फिर पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spy tool) को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस पर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देशद्रोह (Treason) किया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों और खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर और एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी. राहुल गांधी ने इसी खबर को आधार बनाकर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राजनेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस खरीदा था. फोन टैप करके सत्ता पक्ष ने विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है. यह देशद्रोह है. मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है.'


Marital Rape पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, महिला अधिकारों पर कही यह बात

 

क्या बोले Mallikarjun Kharge?

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने भारत के शत्रु की तरह काम क्यों किया और भारतीय नागरिकों के खिलाफ ही युद्ध के हथियारों का उपयोग क्यों किया? पेगासस का उपयोग गैरकानूनी जासूसी के लिए करना राष्ट्रद्रोह है. कानून से बढ़कर कोई नहीं है. हम सुनिश्चित करेंगे कि न्याय हो.'

क्या है कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयान?

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई भारतीय नागरिकों के खिलाफ सैन्य श्रेणी के स्पाईवेयर का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने जुलाई 2021 में सरकार से दो सवाल पूछे थे, जिनके जवाब प्रधानमंत्री ने तो नहीं दिए लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर से मिल गए. ये सवाल थे कि क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस खरीदा और क्या इस हथियार का प्रयोग अपने लोगों पर किया? अब जवाब, एकदम साफ है - हां.

क्या बोले  सुब्रमण्यम स्वामी?

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार को न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे को खारिज करना चाहिए. इजरायली कंपनी एनएसओ ने 300 करोड़ रुपये में पेगासस बेचा. प्रथम दृष्टया यह लगता है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया है. क्या यह वाटरगेट है.  

सुप्रीम कोर्ट का क्या है रुख?

सुप्रीम कोर्ट ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारतीय नागरिकों की कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए अक्टूबर 2021 में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था. कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों के एक संगठन ने दावा किया था कि कई भारतीय नेताओं, मंत्रियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कारोबारियों और पत्रकारों के खिलाफ पेगासस का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया है. सरकार ने इन दावों का खंडन किया था.

यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी का Twitter के CEO को ख़त, “ट्विटर को भारत की दुर्दशा में मोहरा न बनने दें”
अब चुनाव प्रचार करते दिखेंगे Rahul Gandhi, कांग्रेस के अभियान का आगाज

Url Title
Congress Rahul Gandhi attack on Modi Government Pegasus snoopgate Case Deal 2017 Israel
Short Title
Modi सरकार पर देशद्रोह का आरोप क्यों लगा रहे हैं Rahul Gandhi?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो क्रेडिट- Facebook/rahulgandhi)

Date updated
Date published
Home Title

Pegasus Case को लेकर फिर Modi सरकार पर देशद्रोह का आरोप क्यों लगा रहे हैं Rahul Gandhi?