डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता और जलंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी (Santokh Singh Choudhary) का शनिवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. जिसके बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया. संतोख सिंह 76 वर्ष के थे. उनकी मौत के बाद बेटे विक्रमजीत चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब हम पिता को एंबुलेंस में लेकर जा रहे थे, तब वो सांस ले रहे थे. उसी दौरान वहां मौजूद डॉक्टरों ने हमें कहा, 'किनारे हो जाओ, वी नो हाऊ टू डू इट'. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर हड़बड़ाहट में एक दूसरे को देख रहे थे. 

वहीं, विक्रमजीत चौधरी के आरोपों पर जालंधर के सिविल सर्जन डॉ. रमण शर्मा ने कहा कि इसमें डॉक्टरों की कोई लापरवाही नहीं है. सांसद संतोख सिंह को जिस एंबुलेंस में लाया गया था वह सिविल अस्पताल की ही थी. जिसे भारत जोड़ो यात्रा में लगाया गया था. राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) से इस एंबुलेंस को मान्यता मिली हुई थी. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सारी सुविधाओं से लैस थी. इसमें पांच स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है.

इस राज्य में पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियम फॉलो करने वालों को खिलाए लड्डू

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि संतोख सिंह चौधरी जलंधर के फिल्लौर में यात्रा में हिस्सा लेते समय बेहोश हो गए थे. उन्होंने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिये फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में उनका पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया गया. चौधरी शनिवार सुबह फिल्लौर में यात्रा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें कुछ देर बाद बेचैनी महसूस हुई और वह बेहोश हो गए.

पहले भेजी Friend Request फिर नौकरी का झांसा देकर लूटे 22 लाख रुपये

भारत जोड़ो यात्रा स्थगति
कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनके निधन के बाद भारत जोड़ो यात्रा स्थगित कर दी गई है. पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ने कहा है कि यात्रा शनिवार के लिए स्थगति हो गई है. उन्होंने कहा, 'अभी तक राहुल गांधी से बात नहीं हुई है, लेकिन हम सभी को लगता है कि अंतिम संस्कार के बाद हम यात्रा शुरू करेंगे. आखिरी तक संस्कार इसे निलंबित कर दिया जाएगा.' राहुल गांधी ने रविवार को होने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
congress mp Santokh Singh Choudhary son Vikramjeet made allegations on death of his father
Short Title
'हड़बड़ाहट में डॉक्टर एक दूसरे को देख रहे थे', संतोख सिंह की मौत पर बेटे के आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Santokh Singh Chaudhary
Caption

Santokh Singh Chaudhary

Date updated
Date published
Home Title

'हड़बड़ाहट में डॉक्टर एक दूसरे को देख रहे थे', संतोख सिंह की मौत पर बेटे ने उठाए सवाल