डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फ्रांसिस्को सरदिन्हा (Francisco Sardinha) ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोक देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सरदिन्हा ने दावा किया कि कांग्रेस 'एकमात्र पार्टी' है जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरा सकती है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 3,570 किमी की दूरी तय करने वाली है. यह 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा अब तक चार राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आगे बढ़ चुकी है. कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोक देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनावों का प्रचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM की 'गिरफ्तारी' पर बोले अरविंद केजरीवाल- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे

राहुल को रोक देनी चाहिए भारत जोड़ो यात्रा
सरदिन्हा ने पणजी में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम चाहते हैं कि पार्टी जमीनी स्तर पर आगे बढ़े. राहुल गांधी ने शानदार काम किया है, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि राहुल जी तुरंत रुक जाएं और हिमाचल प्रदेश और गुजरात जाएं जहां चुनाव होने हैं.' सरदिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को इन दोनों राज्यों के लोगों में जागरुकता पैदा करने की जरूरत है ताकि वे कांग्रेस को वोट दें.

बीजेपी को कांग्रेस ही दे सकती है चुनौती
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र पार्टी जो भाजपा को चुनौती दे सकती है और उसे हरा सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जारी चुनाव पर सरदिन्हा ने कहा कि शशि थरूर को चुनाव की दौड़ से हट जाना चाहिए था, ताकि कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्विरोध चुने जाने का मार्ग प्रशस्त हो सके. उन्होंने कहा कि गोवा के 99 प्रतिशत कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खडगे को वोट देंगे.’

ये भी पढ़ें- Diwali 2022 के लिए PM मोदी का कैलेंडर तय, जानिए इस बार कैसे मनाएंगे यह त्योहार

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 12 नवंबर को होंगे और इसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Congress MP Francisco Sardinha said Rahul Gandhi stop Bharat Jodo Yatra should campaign in Himachar Gujarat
Short Title
कांग्रेस सांसद ने कहा, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रोक देनी चाहिए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राहुल गांधी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से की बात
Caption

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी को कांग्रेसी नेता की नसीहत, कहा- भारत जोड़ो यात्रा छोड़ो, हिमाचल-गुजरात जाओ