Congress Change Team Rahul Gandhi: कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव के बाद एक भी बढ़िया खबर सामने नहीं आई है. झारखंड में JMM और जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बदौलत मिली मामूली सफलता को छोड़ दें तो कांग्रेस के लिए राज्य विधानसभा चुनावों में कहीं भी बढ़िया रिजल्ट सामने नहीं आया है. पार्टी को अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. खासतौर पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार शून्य का आंकड़ा हासिल करने से पार्टी को करारा झटका लगा है. इसके चलते पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संगठन में शुक्रवार देर रात बड़ा फेरबदल कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि टीम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में किसे-किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है.

भूपेश बघेल और सैयद नासिर हुसैन बने महासचिव
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संगठन में फेरबदल की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई नेताओं को नई जिम्मेदारी दी है और कई नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन को महासचिव नियुक्त किया है. बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, जबकि हुसैन को जम्मू-कश्मीर का प्रभार सौंपा गया है. हुसैन अब तक कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से जुड़ी जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें इससे छुटकारा दे दिया गया है. अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों की कुल संख्या 12 से बढ़कर 13 हो गई है. 

इन लोगों को भी दी गई है जिम्मेदारी
खरगे ने रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद, और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को अलग-अलग प्रदेशों का प्रभारी बनाया गया है. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, हरिप्रसाद को हरियाणा, के. राजू को झारखंड, हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, गिरीश चोडानकर को तमिलनाडु एवं पुडुचेरी, लोकसभा सांसद सप्तगिरि उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड का प्रभारी बनाया गया है. सबसे खास जिम्मेदारी कृष्णा अल्लावरू को मिली है, जिन्हें बिहार का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कारण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अल्लावरू को वहां का प्रभारी बनाया गया है. अल्लावरू अब तक भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. 

इन नेताओं से प्रभारी पद की जिम्मेदारी छीनी गई
खरगे ने राजीव शुक्ला, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई नेताओं से प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं. मोहन प्रकाश को बिहार, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, देवेंद्र यादव को पंजाब, अजय कुमार को ओडिशा, दीपक बाबरिया को हरियाणा और भरत सिंह सोलंकी को जम्मू-कश्मीर के प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है. बाबरिया ने हरियाणा चुनाव में हार के बाद खुद पद छोड़ने की पेशकश की थी.

(इनपुट- भाषा)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
congress changes team rahul gandhi in party adminsitration after delhi assembly election 2025 bhupesh baghel ajay lallu read Delhi News
Short Title
हार से बेहाल Congress ने कई राज्यों में बदली जिम्मेदारी, जानिए Rahul Gandhi की न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi mallikarjun kharge
Date updated
Date published
Home Title

हार से बेहाल Congress ने कई राज्यों में बदली जिम्मेदारी, जानिए Rahul Gandhi की नई टीम में कौन-कौन हैं

Word Count
519
Author Type
Author