डीएनए हिंदी: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. लेकिन राजू को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में डॉक्टरों की टीम उनकी निगरनी कर रही है. बताया जा रहा है कि बाद में सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया. राजू श्रीवास्तव बुधवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बदा उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी (Angiography) की गई जिसमें शरीर के एक हिस्से में ब्लॉक मिला है. यह ब्लॉक 100 फीसदी है. एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि देर रात उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी. लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट (Emergency Medicine Department) की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है.
ये भी पढ़ें- Raju Srivastava को पड़ा दिल का दौरा, जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे कॉमेडियन
Raju Srivastava Heart Attack
बता दें कि राजू श्रीवास्तव बुधवार को दिल्ली के एक होटल के जिम एक्सरसाइज कर रहे थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. कॉमेडियन ट्रेडमिल पर वॉक कर रहे थे, तभी उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वह अचानक गिर पड़े.आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. राजू श्रीवास्तव के पीआरओ ने बताया कि वह दिल्ली नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें - Kundali Bhagya फेम Dheeraj Dhupar के घर गूंजी किलकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Raju Shrivastava: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर, हालत स्थिर