डीएनए हिंदी: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सीएनजी (CNG) की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली में गुरुवार को सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलो मिल रही है. नई कीमतें 2.50 रुपये बढ़ाई गई है.
दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक दिल्ली में जहां सीएनजी 69.11 रुपये प्रति किलो गैस मिलेगी वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें 71.67 रुपये प्रति किलो ग्राम कर दी गई हैं.
PNG और CNG के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी, मुंबई में आम आदमी पर महंगाई का डबल अटैक
बाकी शहरों में क्या है हाल?
1. मुजफ्फर नगर- 76.34 रुपये प्रति किलो
2. मेरठ- 76.34 रुपये प्रति किलो
3. शामली- 76.34 रुपये प्रति किलो
4. गुरुग्राम- 77.44 रुपये प्रति किलो
5. रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किलो
6. करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो
7. कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किलो
8. अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किलो
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
दिल्ली-एनसीआर में फिर महंगी हुई CNG, एक हफ्ते में बढ़े करीब 10 रुपये, जानें नया रेट