डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में एक और कदम बढ़ाया है. अब भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के उद्देश्य से एंटी करप्शन नंबर जारी किए गए हैं. यूपी पुलिस के यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट ने ये नंबर जारी किए हैं. इनमें से कुछ नंबर बीते कई सालों से काम कर रहे थे अब इन्हें एक ही इकाई के तहत जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- UP DGP Mukul Goel Removed: विभागीय कामों में लापरवाही के आरोप में नापे गए डीजीपी
इन शहरों के लिए जारी किए गए नंबर
वारणासी, लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ,बरेली, अयोध्या और गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों के लिए एंटी-करप्शन नंबर जारी किए गए हैं.डीएनए हिंदी ने वाराणसी के नंबर पर इस बारे में बात की. इसमें पता चला कि यह नंबर बीते पांच सालों से सेवा में है. अब अन्य शहरों के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं. कई बार नंबर ना मिलने या खराब होने की जो समस्या आती थी, अब उसे पूरी तरह दूर कर दिया गया है.
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें इन नंबरों पर दर्ज करवाई जा सकती हैं.
आगरा- 945440-1988
कानपुर- 945440-1887
मेरठ- 945440-1899
मुरादाबाद-945440-1987
बरेली- 945440-1653
अयोध्या-945440-1900
गोरखपुर- 945440-1652
वाराणसी-945440-1901
झांसी- 945440-1650
लखनऊ- 945440-1651
यह भी पढ़ें- Haridwar: बेटे-बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंचे मां-बाप, कहा- एक साल में पोता-पोती दो या पांच करोड़ का हर्जाना
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Uttar Pradesh: फोन पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत तुरंत होगा एक्शन, 10 शहरों में जारी किए गए एंटी-करप्शन नंबर