डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास के बाहर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. बम की घटना से अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और सभी सीएम आवास की तरफ दौड़ पड़े. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. शुरुआती जांच के बाद बम की सूचना को फर्जी बताया गया.

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर LIU की टीम पहुंच गई. जब सीएम आवास के आसपास इलाके में छानबीन की गई तो बम बरामद नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि ये सूचना फर्जी थी. लेकिन सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलीजेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है. साथ ही सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-  'दिल्ली मेयर चुनाव के लिए 24 घंटे में जारी हो नोटिस, मनोनीत सदस्य न करें वोट', सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं तीन गुना'
बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार राजभवन में लगी 54वीं प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पास पर्याप्त जल संसाधन और प्रचूर मात्रा में उर्वरा भूमि है, ऐसे में पारंपरिक फसलों के साथ साथ बागवानी एवं औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना-तीन गुना कर सकते हैं. तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में हुई.

ये भी पढ़ें- Adani Hindenburg Case: SC का सीलबंद लिफाफे में सुझाव लेने से इनकार, सिटिंग जज नहीं होंगे कमेटी का हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी फल-फूल प्रदर्शनी तीन दिन तक राजभवन के प्रांगण में होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्नदाताओं की आमदनी को कई गुना बढ़ाने पर चर्चा करते हैं और अन्नदाताओं की आमदनी बढ़ाने के मामले में परंपरागत खेती से कई गुना ज्यादा क्षमता बागवानी फसलों में है. योगी ने कहा कि बागवानी खेती से जुड़े किसानों की सफलता की अपनी कहानी है.यूपी एक कृषि प्रधान प्रदेश है. प्रकृति ने हमारे किसानों को पर्याप्त जल संसाधन और उर्वरा भूमि दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
CM Yogi Adityanath residence Bomb alert outside in Lucknow squad on spot security increased
Short Title
CM योगी के आवास के बाहर बम की सूचना से हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड दस्ता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
Caption

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Date updated
Date published
Home Title

CM योगी के आवास के बाहर बम की सूचना, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड, बढ़ाई गई सुरक्षा