डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दोबारा बीजेपी (BJP) की सरकार बन चुकी है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनावी वादों पर काम शुरू हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अगले 100 दिनों में उत्तर प्रदेश के 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी (Govt Job) दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Pariksha Pe Charcha 2022: परीक्षा का तनाव जानलेवा, पिछले 7 सालों में 12,000 से ज्यादा Students ने की आत्महत्या
ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए निर्देश दे दिए हैं.'
प्रिय प्रदेशवासियों!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 31, 2022
प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं।
जल्द बांटे जाएंगे टैबलेट/स्मार्टफोन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'युवा हमारी शक्ति हैं, उत्तर प्रदेश की पहचान हैं. आप सभी युवा मित्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए आपकी सरकार प्रतिबद्ध है. टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की कार्यवाही को और तेज करके पूरे प्रदेश में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र जन को टैबलेट/स्मार्टफोन दिए जाएंगे.'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
CM योगी ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, 100 दिन में इतने लोगों को मिलेगी Govt Jobs