डीएनए हिंदीः शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) के शहीदी दिवस यानी 23 मार्च को अब पूरे पंजाब (Punjab) में अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है. इससे पहले सिर्फ शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर नवांशहर में ही अवकाश होता था. सीएम भगवंत मान ने अपना शपथ ग्रहण समारोह भी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में किया था.
भगवंत मान ने विधानसभा में कहा कि पंजाब विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्तियां लगाई जाएंगी. साथ ही सीएम मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहीदी दिवस पर पूरे पंजाब में अवकाश का ऐलान किया.
उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर पूरे पंजाब में छुट्टी होगी. साथ ही 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर पूरे पंजाब के स्कूलों में आने वाली पीढ़ी को भगत सिंह के जीवन के बारे में बताते हुए पूरे दिन कार्यक्रम करवाए जाएंगे.
- Log in to post comments
Bhagwant mann का बड़ा फैसला, 23 मार्च को शहीदी दिवस पर पंजाब में छुट्टी का किया ऐलान