डीएनए हिंदी: देश में डॉक्टरों की सुरक्षा और उन पड़ते दबावों को लेकर आए दिन चर्चाएं होती रहती हैं. ऐसे में राजस्थान के दौसा से एक गर्भरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि डॉक्टरों को काम करने की स्वतंत्रता देनी ही होगी. इसके साथ सीएम ने इस मामले में जांच का भी आश्वासन दिया है. 

सीएम गहलोत ने की निंदा

सीएम ने दौसा की इस घटना को लेकर लिखा, "डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है. हम डॉक्टरों को भगवान मानते हैं. मरीजों की जान बचाने के लिए हर डॉक्टर हर संभव कोशिश करता है लेकिन किसी भी तरह की अनहोनी होने पर डॉक्टरों को दोष देना उचित नहीं है."  उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "अगर डॉक्टरों को इस तरह धमकी दी जाती है, तो वे आत्मविश्वास से अपना कर्तव्य कैसे निभाएंगे?" 

विस्तृत जांच का दिया भरोसा

अपने एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने इस पूरे में मामले में एक सघन जांच का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा, "हमें सोचना चाहिए, जिन डॉक्टरों ने अपनी जान दांव पर लगाकर कोविड-19 महामारी के दौरान देश की सेवा की, उनके साथ इस तरह का व्यवहार कैसे किया जा सकता है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा."

डिप्रेशन में आ गईं थीं डॉक्टर

दरअसल, डॉक्टर अर्चना शर्मा और उनके पति का लालसोट में हॉस्पिटल हैं. उनके हॉस्पिटल में खेमावास निवासी लालूराम बैरवा अपनी 22 वर्षीय पत्नी आशा देवी 22 को डिलीवरी के लिए पहुंचे थे. डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई थी, वहीं नवजात सकुशल है. इस महिला की मौत के बाद घरवालों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया और थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ लालसोट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- 10 घंटे लंबे Power Cut से लेकर दवाई की घोर किल्लत, इतने बिगड़ गए हैं  Sri Lanka के हालात 

वहीं इस मामले के बाद यह कहा जा रहा है कि डॉ. अर्चना शर्मा डिप्रेशन में आ गई थीं और इसीलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली वहीं डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उन्होंने किसी को भी नहीं मारा है. माना जा रहा हा है कि यह नोट उस एफआईआर संबंधी केस से ही जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें- कम ब्याज दरों के बाद PF निवेशकों को लगेगा Tax का बड़ा झटका, 1 April से होगा बड़ा बदलाव

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
CM Ashok Gehlot condemned the doctor suicide case in Dausa, said - strict action will be taken against the cul
Short Title
दौसा में डॉक्टर ने की आत्महत्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Ashok Gehlot
Caption

CM Ashok Gehlot Iphone

Date updated
Date published