डीएनए हिंदी: घाटी में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की हत्या को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी की ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. देश इससे चिंतित है. केजरीवाल ने सवाल उठाया कि कश्मीर में पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं? उनमें से कई लोगों को पीएम पैकेज के तहत भेजा गया था.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पूरा देश कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. कश्मीर उनका घर है और वो वहां फिर से बसना चाहते हैं. लेकिन सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. हालांकि, इस घटना के बाद हमारी सेना ने 24 घंटे में दो आतंकवादियों को मार गिराया था, लेकिन चिंता इस बात की है कि कश्मीरी पंडित आज भी सुरक्षित क्यों नहीं हैं?
▪️देश Kashmiri Pandits की सुरक्षा को लेकर चिंतित, कश्मीर उनका घर है
— AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2022
▪️कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, आँसू गैस दागना गलत
▪️ये राजनीति करने का नहीं, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने का समय
▪️उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करे केंद्र
-CM @ArvindKejriwal #JusticeForRahulBhat pic.twitter.com/7GmJXJjs9m
'Kashmiri पंडितों की सुरक्षा की व्यवस्था करे केंद्र'
दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिन अफसरों की लापरवाही के कारण ऐसी घटना हुईं, उन्हें तुरंत सस्पेंड किया जान चाहिए. यह राजनीति करने का समय नहीं, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए. उनका परिवार वहां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, आंसू गैस दागना गलत है. केंद्र को उनकी सुरक्षा करनी चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल भट्ट की हत्या पर बोले अरविंद केजरीवाल- कश्मीरी पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं?