डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुफ्त योगा क्लासेस को लेकर एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोला है. केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में योग क्लासेस समेत आम आदमी पार्टी (AAP) तमाम योजनाओं को रोककर उपराज्यपाल और बीजेपी दिल्ली के लोगों को नुकसान पहुंचा रही है. इस दौरान केजरीवाल ने 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम के तहत योग शिक्षकों के वेतन में योगदान मांगने के लिए एक व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर भी जारी किया.

केजरीवाल ने कहा कि जो लोग योग शिक्षकों के वेतन में योगदान देना चाहते हैं वे WhatsApp नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दें और बताएं कि वे कितने योग शिक्षकों के वेतन का खर्च उठाना चाहते हैं. दिल्ली की योगशाला के तहत योग शिक्षकों को प्रतिमाह 15,000 रुपये का वेतन मिलता है. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जो भी वेतन भुगतान में मदद करना चाहते हैं, वह व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर बता सकते हैं कि वे एक या दो शिक्षक के लिए योगदान देना चाहते हैं. फिर हम उन्हें शिक्षकों के नाम देंगे, ताकि वे सीधे उन्हें चेक सौंप सकें.’ उन्होंने कहा कि वेतन के लिए योगदान 15,000 के गुणक में होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- America में एयर शो के दौरान हवा में टकराए 2 विमान, उड़ गए परखच्चे, देखें VIDEO 

योग करने से कौन रोक रहा है?
उपराज्यपाल सक्सेना और भाजपा पर सरकार के कदमों को रोकने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘जब उन्होंने योग क्लासेस रोकीं तो लोगों और सरकार को बहुत दुख हुआ. करीब 17,000 लोग योग कक्षाओं में जा रहे थे. वे योग शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं करेंगे. लोगों को योग करने से कौन रोक रहा है? यह पाप है.’ इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा की दिल्ली इकाई ने सत्तारूढ़ सरकार पर कार्यक्रम चलाने के लिए प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Love-Breakup Astrology: क्यों बिगड़ता है अच्छा खासा प्रेम प्रसंग, ये है ब्रेकअप का एस्ट्रोलॉजी कनेक्शन

AAP ने एलजी पर लगाया गंभीर आरोप
आप सरकार ने 1 नवंबर को दावा किया था कि उपराज्यपाल ने 31 अक्टूबर के बाद ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी लेकिन साथ ही कहा था कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि योग कक्षाएं चलती रहें. उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों ने बताया था कि सक्सेना के कार्यालय को 31 अक्टूबर के बाद योगशाला जारी रखने का अनुरोध करने वाली कोई फाइल नहीं मिली है.

(PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CM Arvind Kejriwal sought help from people for salary of yoga teachers in Delhi released WhatsApp number
Short Title
योग शिक्षकों की सैलरी के लिए केजरीवाल ने लोगों से मांगी मदद, WhatsApp नंबर जारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केजरीवाल ने योग टीचरों के लिए मांगी मदद
Caption

केजरीवाल ने योग टीचरों के लिए मांगी मदद

Date updated
Date published
Home Title

योग शिक्षकों की सैलरी के लिए नहीं है पैसा! अरविंद केजरीवाल ने लोगों से मांगा चंदा