डीएनए हिंदी: मिजोरम ( Mizoram) में दुनिया के सबसे बड़े चर्च को बनाने की तैयारी चल रही है. सूबे के एक ईसाई समूह (Christian Group) ने दावा किया है सेरछिप (Serchhip) जिले में दुनिया का सबसे बड़ा चर्च (Church) बनाएगा.
धार्मिक समूह के प्रमुख के मुताबिक प्रस्तावित चर्च के भवन का निर्माण 23,809.52 वर्ग मीटर क्षेत्र पर किया जाएगा. इस चर्च का निर्माण वेटिकन सिटी (Vetican City) में दुनिया के सबसे बड़े चर्च सेंट पीटर्स बेसिलिका के क्षेत्र से 809.52 वर्ग मीटर ज्यादा जमीन पर किया जाएगा.
सड़क पर लाशें, घर बने कब्रिस्तान, आंखों में आंसू...Bucha की तस्वीरें देख दुनिया बोली- मर गई इंसानियत
चर्च में बैठ सकेंगे 30 हजार लोग
रेव डॉ जाइछावना हलावंडो ने कहा कि 'ज़ोफेट पाथियन बियाकिनपुई' (मिजोरम के सभी लोगों के लिए सबसे बड़ा चर्च) यहां से लगभग 87 किलोमीटर दूर थेनजोल शहर में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित चर्च (Church) के क्षेत्र की लंबाई-चौड़ाई 270 फुट होगी और इसकी ऊंचाई 177 फुट होगी. चर्च के भवन में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि परिसर को मिलाकर करीब 70 हजार लोग बैठ सकेंगे.
क्या विपक्षी पार्टी भी नहीं रह पाएगी Congress? कई राज्यों में हार के बाद अब राज्यसभा में भी बुरा हाल
सेंट पीटर्स बेसिलिका में है सबसे बड़ा चर्च
अब तक सेंट पीटर्स बेसिलिका को दुनिया का सबसे बड़ा चर्च माना जाता है, जो रोम की वेटिकन सिटी में स्थित है. इस चर्च में एक साथ करीब 60000 लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं. कैथोलिक परंपरा यह मानती है कि बेसिलिका सेंट पीटर का दफन स्थल है जो यीशु के प्रेरितों में प्रमुख हैं. उन्हें रोम का पहला बिशप (पोप) भी कहा जाता है.
ओल्ड सेंट पीटर की बेसिलिका चौथी शताब्दी ईस्वी की है, वहीं वर्तमान बेसिलिका का निर्माण 18 अप्रैल 1506 को शुरू हुआ और 18 नवंबर 1626 को पूरा हुआ था. (भाषा इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Mizoram में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा चर्च, सेंट पीटर्स बेसिलिका को देगा टक्कर!