ED Raid in Bihar: मोदी सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) के जरिये विपक्षी दलों के नेताओं के यहां छापे लगवाने का आरोप लगता रहता है, लेकिन शुक्रवार को ED ने मोदी सरकार के ही एक मंत्री के खास साथी और भाजपा विधायक के चाचा के ठिकानों पर तीन राज्यो में छापेमारी की है. ईडी ने बिहार के बाहुबली नेता व चर्चित पूर्व विधायक हुलास पांडेय (Hulas Pandey) के ठिकानों पर छापे मारे हैं, जो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी एलजेपीआर (LJPR) से जुड़े हुए हैं और उनके करीबी माने जाते हैं. हुलास तरारी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत के चाचा और उनके पिता पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई हैं. ईडी ने हुलास के पटना, बेंगलुरु और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा है. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि इस छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ है.
हुलास के खिलाफ हैं गंभीर आरोप
हुलास पांडेय के पटना की गोला रोड स्थित उनके आवास और बोरिंग रोड स्थित कार्यालय समेत बेंगलुरु-दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है. बताया जा रहा है कि हुलास के खिलाफ अवैध बालू खनन से की गई कमाई की मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में यह छापेमारी हुई है. यह अवैध खनन ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम कंपनी से जुड़ा हुआ है.
रणवीर सेना चीफ की हत्या में रहे हैं आरोपी
बाहुबली नेता होने के चलते हुलास पांडेय के खिलाफ कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. उनके खिलाफ सबसे गंभीर आरोप बिहार में अपना खौफ रखने वाली रणवीर सेना के प्रमुख ब्रम्हेश्वर मुखिया की हत्या में शामिल रहने का लगा था. इसके अलावा उन पर रंगदारी वसूलने, हत्या की कोशिश करने, शांति भंग करने, जान से मारने की धमकी देने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, अवैध हथियार रखने, खतरनाक हथियार से नुकसान पहुंचाने जैसे कई संगीन मामलों में अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. अभी तक इनमें से किसी भी मामले में उन्हें सजा नहीं मिली है.
करोड़पति नेताओं में हैं शुमार
हुलास पांडेय की गिनती बिहार के अमीर नेताओं में होती है. एमएलसी रह चुके हुलास ने साल 2015 में चुनावी एफिडेविट में अपने पास 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी थी. उनके पास कई गाड़ियां और पटना के पॉश इलाके गोला रोड में घर समेत आरा व बक्सर में भी संपत्तियां हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोदी के बिहारी मंत्री के नेता पर ईडी की टेढ़ी नजर, BJP विधायक का है चाचा, 3 राज्यों में खंगाले ठिकाने