डीएनए हिंदीः देश में तापमान (Temperature) में वृद्धि के कारण वर्तमान में हीट वेव (Heat wave) विषय चर्चा में है. गर्मी के प्रकोप से सभी परेशान हैं. ऐसे में बड़ों को अपने साथ-साथ बच्चों (Protect children) का भी ध्यान रखने की जरूरत है.
इसके लिए सबसे जरूरी है ढेर सारा पानी पीना. साथ ही कोशिश करें जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर ना जाए. बच्चों को लू से बचाने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए. हाल ही में एनडीएमए (NDMA) ने भी अपने ट्विटर पर कुछ गर्मी से बचने के कुछ उपाए साझा किए. आइए जानते हैं उनके बारे में.
ये भी पढे़ेंः Summer special: खरबूजा खाने से मिलते हैं ढेर सारे फायदे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
Prepare Your #Infants From The #Heatwave. #AvoidHeatwave by following these Do's & Don'ts pic.twitter.com/77JgOGajJ5
— NDMA India | राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 🇮🇳 (@ndmaindia) May 4, 2022
NDMA ने बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए ट्विट करते हुए लिखा- अपने बच्चों को लू बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
1. यदि आप कहीं यात्रा कर रहे हैं तो अपने बच्चे को बिना निगरानी के धूप में खड़ी कार में न छोड़ें. वाहन खतरनाक तापमान तक तेजी से गर्म हो सकता है.
2. अपने शिशु को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ दें.
3. बच्चों में गर्मी से संबंधित बीमारियों की पहचान करना भी जरूरी है.
4.बच्चे की मूत्र का गहरे रंग का होना डिहाइड्रेशन की ओर संकेत देता है.
ये भी पढे़ेंः Covid-19: कोरोना से ठीक होने पर 6 महीने तक बना रहता है मौत खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments