डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी की तीसरी लहर और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से चल रही लड़ाई में सरकार ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है. हाल ही में बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी मिली थी. अब जनवरी में वैक्सीनेशन की ये प्रक्रिया शुरू करने की पूरी तैयारी भी हो गई है. न्यूज एंजेसी को दिए गए एक इंटरव्यू में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन का ये अभियान 1 जनवरी से शुरू हो रहा है. जानते हैं कब, कहां और कैसे बच्चों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन और इससे जुड़ी सारी जानकारी-
कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
1 जनवरी से CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. बच्चों के लिए भी वयस्कों की तरह ही इस ऐप पर जाकर रजिस्टर करना होगा. डॉ. आरएस शर्मा के मुताबिक कुछ बच्चों का आधार कार्ड नहीं होगा, ऐसे में 15 से 18 वर्ष के इन बच्चों के लिए दसवीं के आईडी कार्ड को ही पहचान पत्र के तौर पर जोड़ा जाएगा.
Children in the age group of 15-18 years will be able to register on the CoWIN app from Jan 1. We've added an additional (10th) ID card for registration - the student ID card because some might not have Aadhaar or other identity cards: Dr RS Sharma, CoWIN platform Chief pic.twitter.com/gfc2joTPol
— ANI (@ANI) December 27, 2021
कब शुरू होगा वैक्सीनेशन
एक से दो जनवरी के बीच रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 3 जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये प्रक्रिया स्कूलों में होगी या घर-घर जाकर या फिर वयस्कों की तरह ही बच्चों को भी वैक्सीनेशन सेंटर ही जाना होगा.
ये भी पढ़ें 'बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला है अवैज्ञानिक', जानें क्यों किया AIIMS के डॉक्टर ने विरोध
कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)ने भारत बायोटेक की तरफ से तैयार की गई बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. फिलहाल Covaxin ही बच्चों के वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की जाएगी.
कितना होगा डोज में अंतर
जो Covaxin वयस्कों को दी जा रही है, वही बच्चों को भी दी जाएगी. इसलिए बच्चों की वैक्सीन में भी दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा. यदि पहली डोज 3 जनवरी को मिलेगी तो दूसरी डोज के लिए 31 जनवरी और उसके बाद जाना होगा.
ये भी पढ़ें Omicron से खतरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, 5 चुनावी राज्यों में रैलियों पर रोक की मांग
30 से ज्यादा देशों में बच्चों को वैक्सीन
30 से भी ज्यादा देशों में बच्चों को वैक्सीन दी जा रही है. क्यूबा में 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है तो साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस में 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है.
- Log in to post comments