Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्धनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिले के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन) इलाके की एक पॉश सोसाइटी में 14 साल का मासूम बच्चा मल्टीफ्लोर बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से शुक्रवार दोपहर को अचानक नीचे गिर गया है. बिसरख थाना इलाके की पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में फ्लैट की बॉलकनी से नीचे गिरते ही बच्चे के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस (Noida Police) मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
बॉलकनी में खेलते समय हुआ हादसा
बिसरख थाना प्रभारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए बच्चे का नाम प्रांशु है. शुक्रवार दोपहर 3 बजे प्रांशु पैरामाउंट इमोशंस हाउसिंग सोसाइटी के एक टॉवर की 14वीं मंजिर पर फ्लैट की बॉलकनी में खेल रहा था. इसी दौरान किसी कारण से अचानक उसका पैर फिसल गया. प्रांशु ने संभलने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के चलते वह सीधा नीचे जा गिरा. गिरते ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है शव
सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बच्चे के शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दौरान घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है. पूरी सोसाइटी में मातम का माहौल छाया हुआ है. बच्चे के घर में भी इस घटना के कारण कोहराम मच गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

14वीं मंजिल की बॉलकनी में खेल रहा था 14 साल का मासूम, अचानक पैर फिसला और...