Uttarakhand News: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. मौसम अचानक खराब हो जाने के चलते बुधवार शाम को राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर को पिथौरागढ़ जिले के एक सुनसान इलाके में खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. राजीव कुमार इस घटना के चलते चीन सीमा से सटे मिलान ग्लेशियर के करीब रालम गांव में फंस गए हैं. जहां उन्हें अपनी टीम के साथ गांव के एक घर का ताला तोड़कर शरण लेनी पड़ी है. सीमा के करीब मौजूद यह गांव पूरी तरह सुनसान है, क्योंकि रोजगार के साधन नहीं होने के चलते सभी ग्रामीण निचले इलाकों में माइग्रेट हे चुके हैं. राजीव कुमार को रेस्क्यू करने के लिए बचाव दल रवाना कर दिए गए हैं, जो अभी रास्ते में ही हैं.

मुनस्यारी इलाके में फंसे हुए हैं राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गए थे. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के अपर निर्वाचन अधिकारी विजय जोगदंडे और पायलट व गाइड भी मौजूद हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारी बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके के मिलाम ग्लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए थे. इसी दौरान मौसम खराब होता देखकर दोनों अधिकारी रास्ते से वापस लौटने लगे. मौसम ज्यादा खराब होने के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर की रालम गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी.

25 किमी पैदल चलकर रेस्क्यू करने पहुंचेगी टीम

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त की मदद करने के लिए आसपास के गांवों से कुछ ग्रामीणों को रालम गांव रवाना किया गया है. साथ ही ITBP, SDRF के जवानों की रेस्क्यू टीम भी रवाना की गई है. यह रेस्क्यू टीम रालम गांव पहुंचने के लिए करीब 25 किलोमीटर पैदल सफर करेगी. ऐसे में उनके रात 1 बजे तक रालम गांव पहुंचने की संभावना है. माना जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त को गुरुवार सुबह यह टीम रेस्क्यू करके वापस लौटेगी. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने दोनों अधिकारियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है. फिलहाल अगले कुछ घंटे चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chief ELection Commissioner rajiv kumar helicopter emergency landing in munsyari pithoragarh uttarakhand News
Short Title
Uttarakhand में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, ची
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajiv Kumar
Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand में चीन सीमा के पास फंसे CEC, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Word Count
381
Author Type
Author