Hyderabad News: तेलंगाना के हैदराबाद शहर को 'नॉनवेज सिटी' कहा जाता है. हैदराबाद की चिकन बिरयानी और अंडा बिरयानी वर्ल्ड फेमस है. लेकिन इस शहर में लोग अब नॉनवेज खाने से डरने लगे हैं. इसके चलते हैदराबाद में नॉनवेज फूड पर रोक लगा दी गई है. यहां तक कि चिड़ियाघर के मांसाहारी जानवरों को भी चिकन और अंडा खिलाना रोक दिया गया है. यदि आप यह जानकर हैरान हो रहे हैं और कारण जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से डरे हैं लोग
तेलंगाना के पड़ोसी राज्यों में बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत हुई है. इन मुर्गियों की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू (Bird Flu) से होने का संदेह जताया गया था. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में संदिग्ध बर्ड फ्लू के चलते बड़े पैमाने पर मुर्गियों को मारा गया है. इसके बाद ही हैदराबाद शहर में हड़कंप मचा है. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पशुपालन अधिकारी ने पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत की बात कही थी. साथ ही कहा था कि तेलंगाना ने दूसरे राज्यों से आने वाली मुर्गियों व अन्य पक्षियों के बीमार होने की जांच शुरू कर दी है. इसके लिए राज्य की सीमा चौकियों पर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जैव सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं.

चिड़ियाघर में भी रोक दी गई है सप्लाई
बर्ड फ्लू के शक में नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने भी चिकन और अंडों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. 380 एकड़ इलाके में फैले इस चिड़ियाघर में कई तरह के जानवर और पक्षी हैं. इनके लिए चिकन और अंडे मंगाए जाते हैं, लेकिन चिड़ियाघर सूत्रों ने इस आपूर्ति पर रोक लगा देने की पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि जूलॉजिकल पार्क में मांसाहारी जानवरों के लिए करीब 35 किलोग्राम चिकन और लगभग 140 अंडे रोज मंगाए जाते हैं, लेकि अब इनकी जगह मटन, बीफ और पोर्क मंगाकर खिलाया जा रहा है.

संक्रमित मुर्गियों से इंसानों में भी फैल सकता है बर्ड फ्लू

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1 Virus) आमतौर पर पक्षियों संक्रमित करता है. खासतौर पर मुर्गियों में यह बड़ी तेजी से फैलता है. हालांकि सीधे यह इंसानों को संक्रमित नहीं कर सकता, लेकिन बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षियों को खाने पर यह इंसानों में भी फैल सकता है. इसके संक्रमण के बाद  बुखार, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण इंसानों में दिख सकते हैं. हालांकि यह खतरनाक नहीं होता, लेकिन कुछ हालात में यह संक्रमण जानलेवा भी साबित हो जाता है.

(इनपुट- भाषा)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
chicken and eggs supply ban in nehru zoological park hyderabad telangana by this amazing reason read hyderabad news
Short Title
इस 'नॉनवेज सिटी' में लगा 'चिकन' खाने पर बैन, मांसाहार से घबरा रहे लोग, हैरान कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nonveg Food (Representative Image)
Date updated
Date published
Home Title

इस 'नॉनवेज सिटी' में लगा 'चिकन' खाने पर बैन, मांसाहार से घबरा रहे लोग, हैरान कर देगा कारण

Word Count
452
Author Type
Author