Chhota Rajan Health: दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई है. कुख्यात इंटरनेशनल माफिया दाऊद इब्राहिम का सबसे बड़ा दुश्मन कहलाने वाले छोटा राजन को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराना पड़ा है, जहां डॉक्टर उसकी जांच कर रहे हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, छोटा राजन साइनस की समस्या से पीड़िता है. दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण के कारण उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई है. दिल्ली एम्स में डॉक्टरों उसकी मेडिकल जांच कर रहे हैं. डॉक्टरों का आकलन है कि इस समस्या के कारण छोटा राजन का ऑपरेशन करना पड़ सकता है. अभी तक तिहाड़ जेल प्रशासन या दिल्ली एम्स प्रबंधन ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
कई दिन से बिगड़ रही है तबीयत
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, छोटा राजन की तबीयत पिछले कई दिन से खराब है. जेल के डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे थे. इससे पहले भी कई बार छोटा राजन की तबीयत खराब हो चुकी है. इसके चलते जेल प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा था. शुक्रवार को छोटा राजन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के बाद उसे दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद उसके एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसके साइनस की समस्या का ऑपरेशन करने की बात कही है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि यह ऑपरेशन कब किया जाएगा.
दिल्ली एम्स पर कड़ी कर दी गई है सुरक्षा
छोटा राजन को दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. छोटा राजन के ऊपर दाऊद इब्राहिम के गुर्गों द्वारा हमला करने की आशंका है. इसके चलते ही दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.
मुंबई अंडरवर्ल्ड में बजता था दाऊद जितना ही डंका
छोटा राजन एकसमय कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम का ही करीबी साथी था. मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके नाम का उतना ही खौफ था, जितना दाऊद इब्राहिम का था. अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई में हुए दंगों के बाद दोनों की राह अलग हो गई थी. इसके बाद साल 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गए थे. दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान भाग गया था, जबकि छोटा राजन इंडोनेशिया में रहकर अपना गैंग चलाने लगा था. छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. उसे 2015 में इंडोनेशिया के बाली से ही गिरफ्तार करके भारत लाया गया था. इसके बाद उसे कई मामलों में सजा हो चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दाऊद इब्राहिम के दुश्मन छोटा राजन की हालत बिगड़ी, तिहाड़ जेल से लाए दिल्ली एम्स