डीएनए हिंदी: Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ाने वाला नक्सल ग्रुप सामने आ गया है. नक्सल संगठन पीएलजीए (PLGA) ने प्रेस नोट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. प्रेस नोट PLGA की दरभा डिविजन के सचिव साइनाथ ने जारी किया है, जिसने दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में हुए हमले को राज्य सरकार की तरफ से नक्सल विरोधी हमलों का जवाब बताया है. उधर, हमले के समय का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे DRG जवानों के तीन वाहनों में से एक के ड्राइवर ने बनाया है. इस ड्राइवर ने हमले के समय का पूरा ब्योरा भी बताया है कि किस तरह हमला शुरू हुआ, नक्सलियों ने कैसे ब्लास्ट के बाद फायरिंग भी की और कैसे DRG के बचे जवानों ने उनके हथियार लूटने के मंसूबों को नाकाम किया.

पढ़ें- Dantewada Naxal Attack: 50 किग्रा की थी IED, किराये की थी गाड़ी, 10 पॉइंट्स में जानें दंतेवाड़ा हमले में अब तक मिली जानकारी

10 जवान और 1 सिविलियन ड्राइवर हुए थे हमले में शहीद

दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में बुधवार को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर DRG जवानों की पिकअप वैन को उड़ा दिया था. इस वैन में सवार 10 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हो गए थे. इस वाहन के पीछे डीआरजी के दो वाहन और थे, जो इस ब्लास्ट के समय थोड़ा दूर होने के कारण उसकी चपेट में आने से बच गए. 

पिकअप वैन के पीछे मौजूद स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बनाया वीडियो

घटना के दौरान 7 डीआरजी जवान एक स्कॉर्पियो गाड़ी में मौजूद थे, जो पिकअप वाहन के पीछे चल रही थी. इस स्कॉर्पियो के ड्राइवर (सुरक्षा कारणों से हम नाम नहीं बता रहे हैं) को नक्सल अटैक शुरू होने के बाद डीआरजी जवानों ने गाड़ी के नीचे घुसकर सुरक्षित होने के लिए कहा था. गाड़ी के नीचे से ही ड्राइवर ने हमले का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घटनास्थल से पहले त्योहार के नाम पर रुकवाया था काफिला

ड्राइवर ने जी मीडिया को इस हमले के समय के घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी है. उसने बताया कि घटना स्थल से करीब 100 से 200 मीटर पहले कुछ लोगों ने पंडुम त्यौहार के चलते DRG टीम के काफिले को रुकवाया था. गाड़ियां कुछ देर वहां रुकी और फिर आगे बढ़ी थीं. काफिले में शामिल तीनों गाड़ियों में डीआरजी जवान सवार थे. ड्राइवर ने बताया कि उसकी स्कॉर्पियो दूसरे नंबर पर और हमले का शिकार हुई पिकअप वैन तीसरे नंबर पर चल रही थी. घटनास्थल से कुछ पहले पिकअप के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई और अपनी वैन को काफिले में सबसे आगे कर लिया. इससे थोड़ा आगे चलते ही वैन आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गई.

ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने की फायरिंग

ड्राइवर ने बताया कि ब्लास्ट शुरू होते ही उनकी गाड़ियां थोड़ी दूरी पर ही थम गईं. गाड़ियों के रुकते ही नक्सलियों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग शुरू होने पर उसके वाहन में सवार डीआरजी जवानों ने भी नीचे उतरकर मोर्चा लिया और उसे गाड़ी के नीचे छिपने के लिए कहकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. गाड़ी के नीचे लेटकर ही उसने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. ड्राइवर ने बताया कि डीआरजी जवानों के जवाबी फायरिंग शुरू करने से नक्सली पीछे हट गए. जब फायरिंग चल रही थी तभी एक अधिकारी ने उसे वापस अरनपुर जाकर पुलिस थाने में घटना की सूचना देने को कहा. इस पर वह अरनपुर थाने पहुंचा और सारी जानकारी दी. इसके बाद बैकअप पार्टी भी मौके पर पहुंच गई. फोर्स बढ़ती देखकर नक्सली मौके से चले गए और उनका हथियार लूटने का मकसद फेल हो गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chhattisgarh Dantewada naxal attack PLGA take responsbility eyewitness describe all story watch viral video
Short Title
दंतेवाड़ा हमले के पीछे PLGA का हाथ, DRG के ड्राइवर ने बताई घटना की आंखों देखी, श
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dantewada Maoist Attack में मारे गए जवानों के शव को कंधा देते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेला.
Caption

Dantewada Maoist Attack में मारे गए जवानों के शव को कंधा देते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेला.

Date updated
Date published
Home Title

दंतेवाड़ा हमले के पीछे PLGA का हाथ, DRG के ड्राइवर ने बताई घटना की आंखों देखी, शेयर किया Video