डीएनए हिंदी: Chhattisgarh Naxal Attack Updates- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 20 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग चल रही है. राज्य में एक्टिव नक्सलवादियों ने मतदान रोकने के लिए कई जगह सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं, लेकिन सभी जगह सतर्क सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के करारी टक्कर दी है. कई जगह हमले में कई नक्सलवादियों के मारे जाने और सुरक्षा बलों के जवानों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है. ANI के मुताबिक, नक्सलियों ने ताजा हमला सुकमा जिले के मिनपा गांव के करीब किया है. करीब 20 मिनट तक चली आपसी फायरिंग में जहां कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, वहीं सुरक्षाबलों के भी कई जवान घायल हो गए हैं. ये जवान पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए तैनात किए गए थे. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसी दौरान CRPF टीम की ताड़मटेला और दुलेड के बीच भी नक्सलियों के साथ भिड़ंत हुई है. दोनों तरफ से फिलहाल गोलीबारी चल रही है.

कांकेर में भी मारे गए हैं नक्सली

कांकेर जिले में भी बांदे थाना एरिया में पनावर गांव के करीब सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. नक्सली कुछ देर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार होने में सफल हो गए. सुरक्षा बलों को मौके से कोई शव नहीं मिला, लेकिन उन्होंने कई नक्सलियों की मौत का दावा किया है. घटनास्थल से एक एके-47 बंदूक भी मिली है, जिसे नक्सली फरार होते समय पीछे छोड़ गए हैं. 

सुकमा में सुबह भी हुई थी नक्सल मुठभेड़

नक्सलियों ने सुकमा में मंगलवार सुबह भी सुरक्षाबलों पर हमला किया था. यह हमला कोंटा थाना एरिया के बंडा इलाके में हुई थी. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर BGL रॉकेट भी दागे. ये रॉकेट दूरमा और सिंगारामा के जंगलो से सुरक्षाबलों पर दागे गए थे. 

बीजापुर में पुलिस की गोली का निशाना बने 3 नक्सली

बीजापुर में नक्सलियों ने मतदान केंद्र पर फायरिंग कर उसे बंद कराने की कोशिश की. ग्रामीण भी डरकर पोलिंग बूथ से घर भाग गए. पादेड़ा गांव में हुई इस घटना में सुरक्षा बलों और नक्सलवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ. करीब 10 मिनट बाद नक्सलियों ने मोर्चा छोड़ दिया. पुलिस ने इस एनकाउंटर में 3 से 4 लोगों के मारे जाने का अंदेश जताया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chhattisgarh assembly elections 2023 updates naxal attack on security force bijapur sukma kanker latest news
Short Title
छत्तीसगढ़ में मतगणना के बीच अलग-अलग जगह अटैक, सुरक्षाबलों ने ढेर किए कई नक्सली,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhattisgarh Naxal Attack के बाद सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षा बलों के जवान.
Caption

Chhattisgarh Naxal Attack के बाद सर्च ऑपरेशन चलाते सुरक्षा बलों के जवान.

Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ में मतगणना के बीच अलग-अलग जगह अटैक, सुरक्षाबलों ने ढेर किए कई नक्सली, जवान भी हुए घायल

Word Count
422