UP Bihar Weather on Chhath Puja 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से और बिहार-झारखंड तक छठ पूजा पर्व (Chhath Puja 2024) को लेकर उत्साह का माहौल है. छठ पूजा पर सूर्यदेव को अर्घ्य देने की तैयारी की जा रही है, लेकिन दिवाली के बाद अचानक बदले मौसम ने श्रद्धालुओं के माथे पर शिकन पैदा कर दी है. मौसम में हुए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे सुबह-शाम ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में छठ पूजा के लिए 7 से 9 नवंबर तक श्रद्धालुओं को कमर तक ठंडे पानी में खड़े रहकर ठिठुरते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देना होगा या मौसम में थोड़ी गर्मी दिखाई देगी, इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपना अपडेट जारी किया है. आइए आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व पर किस तरह के मौसम का सामना करना होगा.

बिहार में धूप रहेगी गायब, छाए रह सकते हैं बादल
मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में छठ पूजा के दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इससे सूरज की कड़ी धूप से सामना नहीं होगा, जिसके चलते श्रद्धालुओं को ठंडे पानी में रहकर ही सूर्यदेव को अर्घ्य देना होगा. इस दौरान कई जिलों में कोहरा भी छाया रह सकता है. राज्य में प्रदूषण का स्तर भी खराब हो रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि छठ पूजा के दौरान राज्य में बारिश होने की संभावना बेहद कम आंकी गई है.

यूपी में रात के तापमान में आएगी गिरावट
IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में दिवाली के बाद रात के तापमान में शुरू हुआ गिरावट का दौर 7 से 9 नवंबर तक भी जारी रहेगा. रात का तापमान फिलाहाल 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो रहा है, लेकिन इसमें और गिरावट आ सकती है. ऐसा हुआ तो दिन में भी सुबह-शाम की ठंड बढ़ेगी, जिससे छठ पूजा पर अर्घ्य देने वालों को परेशानी हो सकती है. हालांकि बारिश होने के आसार कम हैं, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदें पड़ सकती हैं. ऐसा हुआ तो तापमान में और गिरावट आएगी. कुछ हिस्सों में कोहरा भी छाया रह सकता है. IMD ने 10 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में तेजी से गिरावट आने की भी चेतावनी दी है.

दिल्ली में अभी नहीं बढ़ेगी ठंड, प्रदूषण और सताएगा
IMD ने देश के दक्षिणी हिस्से में कई राज्यों में बारिश होने के आसार जताए हैं. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. IMD का अनुमान है कि बारिश नहीं होने के चलते बुधवार शाम को खतरनाक स्तर पर पहुंच गया दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी और ऊपर बढ़ सकता है यानी प्रदूषण और ज्यादा सताएगा. फिलहाल दिल्ली में ठंड बढ़ने के आसार नहीं हैं, लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी हुई तो उसका असर 10 नवंबर के आसपास राजधानी में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग ने हवा में PM कणों की मात्रा बढ़ने के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में घनी धुंध छाने का भी अलर्ट जारी किया है. 

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्लीवासी प्रदूषण से हो जाएं सावधान! जहर वाली धुंध से लोग हो रहे बीमार, AQI पहुंचा 449

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhath Puja 2024 Weather Update uttar Pradesh weather bihar weather on chhath puja IMD latest weather News
Short Title
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा छठ पूजा पर मौसम? कब घटेगा दिल्ली का प्रदूषण, पढ़ें IMD
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhath Puja 2024
Date updated
Date published
Home Title

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा छठ पूजा पर मौसम, कब घटेगा दिल्ली का प्रदूषण? पढ़ें अपडेट

Word Count
572
Author Type
Author