डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते ने दम तोड़ दिया है. उदय नाम के इस चीते की हालत लंबे समय से खराब थी. कुल 20 चीते विदेश से लाए गए थे, जिसमें से सिर्फ 18 बचे हैं. मध्य प्रदेश के चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर जेएस चौहान ने कहा है कि चीते का नाम उदय है. इलाज के दौरान इस चीते की मौत हुई है. कूने नेशनल पार्क में ही यह बीमार पड़ा था. अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है.
चीते की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. रविवार को ज्यादा बिगड़ गई. रविवार को वन विभाग की टीम ने चीते को ट्रैंकुलाइज किया और मेडिकल सेंटर लेकर पहुंची. शाम 4 बजे ही इलाज के दौरान चीते ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- Cheetah: 450 साल पहले थे भारत में 1,000 से ज्यादा चीते, क्यों विलुप्त हो गए?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विशेषज्ञों को इंतजार
पशु चिकित्सकों की टीम सोमवार को चीते का पोस्टमॉर्टम करेगी. पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी. चीता उदय को इसी साल 18 फरवरी को 11 अन्य चीतों के साथ दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था.
इसे भी पढ़ें- आखिर Kuno National Park में ही क्यों लाए जा रहे हैं चीते? नामीबिया से इनके आने की क्या है वजह
अब देश में घटकर 18 हो गए हैं चीते
कूनो नेशनल पार्क में चीतों की यह दूसरी मौत है. नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 चीते लाए गए थे. नामीबिया से पिछले साल कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 8 चीतों में से एक साशा की मार्च में मौत हो गई थी. रविवार को दूसरे चीता की मौत के साथ ही यह संख्या घटकर 18 रह गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

नमीबिया से लाए गए चीतों के स्वास्थ्य पर छिड़ी बहस.
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की हुई मौत, उदय ने तोड़ा दम, जानिए कैसे गई जान