डीएनए हिंदी: एक्टिंग की दुनिया में आपने कई बार पुरुषों को महिलाओं का रूप धरते या महिला बनकर अभिनय करते देखा होगा, मगर केरल में सच में ऐसा होता है. केरल में एक ऐसा त्योहार मनाया जाता है जहां हर साल पुरुषों को महिला का रूप धरकर पूरी तरह श्रृंगार करना होता है. दुनिया में शायद ये इस तरह का इकलौता त्योहार है, जहां पुरुष महिलाओं की पोशाक पहनकर तैयार होते हैं और इसी के बाद पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
मंदिर में मेकअप आर्टिस्ट करते हैं तैयार
यह त्योहार केरल के कोल्लम जिले में स्थित कोट्टंकुलंगार श्री देवी मंदिर (Kottankulangara Sree Devi Temple) में हर साल आयोजित किया जाता है. इसे चमायाविलक्कू (Chamayavilakku Festival) के नाम से जाना जाता है. इस मौके पर पुरुष ठीक महिलाओं की तरह साड़ी और गहने पहनते हैं. आमतौर पर मंदिर परिसर में ही परिवर के अन्य सदस्य या मेकअप आर्टिस्ट पुरुषों को तैयार करते हैं. दो साल बाद इस बार बीते महीने ही यह त्योहार मनाया गया है. कोरोना की वजह से साल 2020 और 2021 में इसका आयोजन नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ें- PM मोदी भी हैं इस Pondman के मुरीद, इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर बना रहा है तालाब
यह है मान्यता
माना जाता है कि महिलाओं का रूप धारण कर पूजा करने से पुरुषों की हर मनोकामना पूरी होती है. उन्हें नौकरी और धन आदि की प्राप्ति होती है.पुरुषों के महिलाओं की तरह तैयार होने के बाद यात्रा निकाली जाती है. इसमें पुरुष हाथ दीपक जलाकर चलते हैं. मंदिर प्रशासन के अनुसार कोविड के समय से पहले हर साल 3000-4000 पुरुष इसमें हिस्सा लेते थे, अब कोरोना महामारी के चलते ये संख्या कम हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कई सालों से इस फेस्टिवल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi में अब फ्री चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, 1 जून से इन जगहों पर मिलेगी सुविधा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
यह है अनोखा Festival, हर साल महिला की तरह तैयार होकर हिस्सा लेते हैं पुरुष