डीएनए हिंदीः केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वह कोई भी क्लासिफाइड या फिर सेंसेटिव जानकारियों को वाट्सऐप (WhatsApp) या टेलीग्राम (Telegram) के जरिए शेयर ना करें. इसके लिये बकायदा एक एडवायजरी भी जारी की गई है.  केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों के उस रिपोर्ट के बाद यह एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि ज्यादातर मोबाइल एप के सर्वर विदेशों में है और ऐसे में कोई भी कांफिडेंशियल जानकारी मोबाइल ऐप के जरिए शेयर करने से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और संवेदनशील जानकारियां देश के बाहर जा सकती हैं. 

यह भी पढ़ेंः Central Vista Project: नई Parliament Building का बढ़ गया 29% बजट, जानें कबतक होगी तैयार

सूत्रों के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान होने वाले ज्यादातर वर्चुअल मीटिंग को लेकर के भी सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले जानकारियों को भी लिक होने का खतरा है ऐसे में NIC के द्वारा सुझाए गए एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल किया जाए. सुरक्षा एजेंसियों ने स्मार्टफोंस और स्मार्ट वॉच को लेकर के भी गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि ऐसे कॉन्फिडेंशियल मीटिंग के दौरान अधिकारी इन स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच को मीटिंग रूम से बाहर रखें.  

यह भी पढ़ेंः Delhi में जल्द हटेगा Weekend Curfew, दुकानों से हटेगा Odd-Even सिस्टम!

मीटिंग में इन डिवाइस पर रोक
केंद्र सरकार ने वीडियोकांफ्रेंसिंग पर मीटिंग करने और घर से काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी निर्देश दिए हैं. एजेंसियों ने कहा है कि मीटिंग में किसी भी तरह की स्मार्ट डिवाइस जैसे- एपल सिरी, अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट आदि का इस्तेमाल ना हो. निर्देश में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए थर्ड पार्टी एप के बजाय सभी अधिकारियों और मंत्रालयों को भारत सरकार के वर्चुअल सेटअप का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक), नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने तैयार किए हैं।।

(इनपुट मनीष कुमार)

Url Title
central government issued advisory to all ministry on sharing information through whatsapp and telegram 
Short Title
WhatsApp, टेलीग्राम पर शेयर नहीं होगी सेंसेटिव सूचनाएं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
whatsapp digital transactions 500 villages of maharashtra & karnataka
Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp, टेलीग्राम पर शेयर नहीं होगी सेंसेटिव सूचनाएं, केंद्र ने मंत्रालयों को जारी की यह एडवायजरी