डीएनए हिंदी: ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 (Global Hunger Index 2022) में भारत के 107वें स्थान पर रहने को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी उन तथ्यों को दबाने का प्रयास कर रही है जिनकी वजह से भारत आज इस संकट तक पहुंचा है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार इस स्थिति को स्वीकार नहीं कर रही है.
मल्लिकार्जुन खडगे ट्वीट किया, ‘भारत भूख सूचकांक में एक बार फिर नीचे की ओर फिसल गया है. भाजपा इनकार करने की मुद्रा में है और उन तथ्यों को छिपाने का प्रयास कर रही है जिनके कारण यह स्थिति पैदा हुई.’ खड़गे ने सवाल किया, ‘मोदी जी, क्या कोई और बहाना बच गया है?’’
India has fallen on the hunger index yet again ,now ranking 107, lagging behind every south asian country except Afghanistan.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 15, 2022
BJP's living in denial & trying to suppress facts has led India to this massive crisis.
Are there anymore excuses still left, Modi ji?
'क्या ये थे फर्जी विश्वगुरु ने 'अच्छे दिन'
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया, ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भूख सूचकांक में 121 देशों की सूची में भारत 107वें स्थान पर पहुंच गया. पिछले साल तक यह रैंकिंग 101 थी. ये देश हमसे बेहतर स्थिति में हैं. क्या फर्जी विश्वगुरु ने इसी 'अच्छे दिन' का वादा किया था?’
ये भी पढ़ें- 'पर्चे पर ऊपर लिखो श्री हरि, नीचे हिंदी में क्रोसिन... ', CM शिवराज की डॉक्टरों को नसीहत
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 107वें स्थान पर
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति और खराब हुई है और वह 121 देशों में 107वें नंबर पर है जबकि बच्चों में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ (ऊंचाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे अधिक है. पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं. एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है और वह 109वें स्थान पर है.
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
फर्जी विश्वगुरु ने इसी 'अच्छे दिन' का किया था वादा, ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर कांग्रेस का तंज