CBSE New Syllabus Update: देश में 1 अप्रैल से स्कूलों में नए सेशन का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सिलेबस को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. सीबीएसई अधिकारियों ने शनिवार को बताया है कि नए सेशन 2024-25 में केवल कक्षा 3 से 6 तक के सिलेबस और टेक्स्टबुक्स में बदलाव किया गया है. अन्य कक्षाओं के लिए सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी बाकी कक्षाओं में पुराने सिलेबस से ही पढ़ाई की जाएगी. CBSE ने यह अपडेट NCERT से मिली रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है.

NCERT ने दी है CBSE को ये रिपोर्ट

स्कूली शिक्षा की किताबें तैयार करने की जिम्मेदारी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (National Council of Educational Research and Training) की होती है. NCERT की तरफ से नए सेशन 2024-25 के लिए एक अपडेट रिपोर्ट सीबीएसई को दी गई है. PTI के मुताबिक, NCERT ने अपनी रिपोर्ट में CBSE को बताया है कि 2024-25 के लिए कक्षा-3 से 6 के लिए ही नए सिलेबस और टेक्स्टबुक्स तैयार की जा रही हैं और इन्हें जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. बाकी कक्षाओं के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सीबीएसई ने स्कूलों को भेज दी है जानकारी

सीबीएसई ने अपने मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक कम्युनिकेशन भेजा है, जिसमें सीबीएसई डायरेक्टर (एकेडमिक्स) जोसेफ एमेनुएल ने कहा है कि NCERT कक्षा-3 से 6 तक के लिए ही नया सिलेबस तैयार कर रही है. इसलिए स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे इन कक्षाओं के लिए 2023-24 सेशन में NCERT की तरफ से जारी सिलेबस के बजाय नए सिलेबस को ही लागू करें. बाकी कक्षाओं के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है, इसलिए उनमें पुराने सिलेबस से ही पढ़ाई कराई जाएगी.

ब्रिज कोर्स को लेकर भी दी है जानकारी

कम्युनिकेशंस में ब्रिज कोर्स को लेकर भी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि NCERT की तरफ से कक्षा-6 के लिए एक ब्रिज कोर्स और कक्षा-3 के लिए गाइडलाइंस भी तैयार की जा रही है ताकि छात्रो को पढ़ाई के पुराने तरीके से नए सिलेबस में शिफ्ट होने में आसानी हो सके. ये संसाधन NCERT से मिलने के बाद सभी स्कूलों में ऑनलाइन कर दिए जाएंगे. साथ ही CBSE की तरफ से स्कूलों के प्रिंसिपलों और टीचर्स के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें नई शिक्षा नीति- 2020 (NEP-2020) के तहत टीचिंग स्किल्स सिखाए जाएंगे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
CBSE new syllabus update New curriculum only for grades 3 to 6 in 2024-25 session NCERT read CBSE News
Short Title
CBSE New Syllabus Update: नए सिलेबस पर सीबीएसई का बड़ा अपडेट, इस सेशन से बदलेंगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Building
Date updated
Date published
Home Title

नए सिलेबस पर CBSE का बड़ा अपडेट, इस सेशन से बदलेंगी बस इन क्लास की किताबें

Word Count
459
Author Type
Author