डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं क्लास के टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट की जानकारी स्कूलों को दे दी है. छात्र फिलहाल रिजल्ट cbseresults.nic.in पर नहीं देख सकेंगे. CBSE ने इस संबंध में स्कूलों को मेल किया है. छात्र अपने-अपने स्कूलों से स्कोरकार्ड हासिल कर सकते हैं. साल 2021 में बोर्ड ने ऐलान किया था कि 2022 में बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में होगी. पहले टर्म में मुख्य विषयों की परीक्षा पिछले साल 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच हुई थी.CBSE के मुताबिक पहले टर्म और दूसरे टर्म की परीक्षा के नंबरों का फैसला दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे घोषित करने के दौरान किया जाएगा. इसी को लास्ट परफॉर्मेंस का आधार माना जाएगा. बोर्ड ने 11 मार्च को जारी एक सर्कुलर में कहा था कि बोर्ड, स्कूलों को 10वीं कक्षा के उनके विद्यार्थियों के सैद्धांतिक प्रदर्शन के बारे में बता रहा है. इसलिए विद्यार्थियों के प्रदर्शन की व्यक्तिगत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.

CBSE के Exam पैटर्न में नहीं होगा बदलाव, बोर्ड ने अफवाहों को किया खारिज

#CBSE #CBSEexamresult #Students
Performance of Term 1 exam of class X has been communicated to the schools by CBSE. Only scores in theory have been communicated as internal Assessment /practical scores are already available with the schools.

— CBSE HQ (@cbseindia29) March 12, 2022

CBSE ने यह भी कहा है कि केवल थ्योरी के अंक भेजे गए हैं क्योंकि इंटर्नल वैल्युएशन और प्रायोगिक परीक्षाओं के नतीजे पहले ही स्कूलों के पास हैं. बोर्ड ने कहा है कि यह पहले चरण की ही परीक्षा है, इसलिए कोई अंकपत्र या पास होने का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. फाइनल रिजल्ट दूसरे चरण की परीक्षा के बाद ही जारी हो.ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे छात्र

बोर्ड ने पहले चरण की परीक्षा को लेकर किसी विवाद की सुनवाई के लिए ऑनलाइन डिस्प्यूट सिस्टम पोर्टल बनाया है. यह सभी के लिए उपलब्ध रहेगा. शिकायत के लिये ऑनलाइन लिंक 26 मार्च तक काम करेगा. विवाद का हल दूसरे चरण की परीक्षा के बाद ही होगा. बोर्ड ने कहा कि उन विद्यार्थियों के प्रदर्शन को शेयर नहीं किया गया है, जो कोविड या किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय परीक्षा या खेल में शामिल होने की वजह से पहले चरण की परीक्षा नहीं दे पाए हैं. बोर्ड ने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों का अंतिम मूल्यांकन दूसरे चरण की परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा.

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें Date sheet

दूसरे चरण के बाद घोषित होगा रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स को रिपीट, कम्पार्टमेंट (Compartment) या उत्तीर्ण श्रेणी (Pass) में रखा गया है उनके नतीजे दूसरे चरण की परीक्षा के बाद ही घोषित किए जाएंगे. कम्पार्टमेंट परीक्षा दूसरे चरण की परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी. बोर्ड ने यह साफ कहा कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प नहीं देगा. CBSE ने कहा कि डिस्टेंस या प्राइवेट उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में ही शामिल होंगे. उनकी प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा के अंक यथानुपात के आधार पर दिए जाएंगे. (इनपुट: भाषा)

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
CBSE Datesheet: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में, जारी किया गया नोटिस
जानिए कैसे देख सकते हैं CBSE 10th और 12th के टर्म-1 Exams के रिजल्ट

Url Title
CBSE Class 10 Term 1 Result 2021 Board shares marksheets with schools
Short Title
CBSE 10th Term 1 Result 2021: कैसे चेक करें 10वीं टर्म-1 का रिजल्ट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to check cbse 10th 12th term 1 exams results online
Date updated
Date published
Home Title

CBSE 10th Term 1 Result 2021: कैसे चेक करें 10वीं टर्म-1 का रिजल्ट? जानें डिटेल्स