डीएनए हिंदी: साल 2024 में होने वाले सीबीएसई के दसवीं और 12वीं के एग्जाम्स को लेकर सीबीएसई ने आज एक नोटिस जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि अगले साल होने वाली परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक संपन्न हो जाएंगी. छात्रों के लिए आधिकारिक सूचना सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी जारी की गई है. बोर्ड के मुताबिक इन 55 दिनों में ही दसवीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के एग्जाम संपन्न होंगे.
सीबीएसई ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षा को लेकर नोटिस जारी करते हुए सभी शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें. इससे पहले 12 मई को सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के नतीजे 2023 घोषित किए थे और उस दौरान ही यह ऐलान किया था कि अगले सत्र की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से होंगी.
यह भी पढ़ें- सिनेमा हॉल में अब सस्ते में स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स का उठाएं मजा, बस ट्राई करें ये ट्रिक
सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन
अपने आधिकारिक नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा अप्रैल 2024 तक समाप्त होगी. ऐसे में किसी भी परीक्षा का आयोजन करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें."
यह भी पढ़ें- बालकनी से मम्मी को बुला रहा था बच्चा, 18वीं मंजिल से गिरकर हुई दर्दनाक मौत
इस बार कैसा रहा था रिजल्ट
बता दें कि इस साल 2023 में कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा था जबकि 12वीं का रिजल्ट 87.33% रहा था. सीबीएसई कक्षा 12वीं के लिए कुल 16,96,770 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं, 10वीं की परीक्षा के लिए 21,86,940 छात्र पंजीकृत थे. 2023 में सीबीएसई ने 15 फरवरी को 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू की थी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE की 10वीं-12वीं का शेड्यूल जारी, जानें कब होंगे एग्जाम