डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. CBSE की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी. बोर्ड की तरफ से बताया गया कि इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा. साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा.
बता दें कि सीबीएसई कि टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थीं. बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई को समाप्त होंगी. वहीं 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक चलेंगी.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- सीबीएसई 10वीं- 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.
- परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.
- सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे.
- परीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कहीं आपकी आंखों के आसपास तो नहीं है सूजन? हो सकती है यह गंभीर बीमारीॉ
CBSE की 10वीं परीक्षा की डेटशीट (CBSE 10th Term-II Exam Date Sheet)
CBSE की 12वीं परीक्षा की डेटशीट
- Log in to post comments
CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें Date sheet